MUST KNOW

आपकी सैलरी में हुई कटौती, वहीं इन CEO के पैकेज में 132% का इजाफा

नई दिल्लीः कोरोना काल के चलते जहां एक तरफ लोगों की सैलरी में कटौती या फिर नहीं मिली है, वहीं म्यूचुअल फंड कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की सैलरी में करीब 132 फीसदी का इजाफा हुआ है. इन सीईओ का पैकेज करोड़ों रुपये में है.

म्यूचुअल फंड में टॉप 12 कंपनियों द्वारा जारी डाटा के अनुसार, इन कंपनियों ने वित्त वर्ष 2019-20 में अच्छा बिजनेस किया था. इस वजह से कंपनियों के असेट अंडर मैनेजमेंट में काफी इजाफा हुआ है. हम आपको पांच कंपनियों के सीईओ के सैलरी पैकेज के बारे में यहां बताने जा रहे हैं.

टॉप पर इनका है सैलरी पैकेज
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के सीईओ मिलिंद बर्वे के सैलरी पैकेज में तीन फीसदी का इजाफा हुआ है. अब उनकी सैलरी सालाना 7.43 करोड़ रुपये हो गया है. 2018-19 में इनका सैलरी पैकेज 7.23 करोड़ रुपये है.

दूसरे स्थान पर हैं नीलेश शाह
वहीं दूसरे स्थान पर कोटक म्यूचुअल फंड के सीईओ नीलेश शाह हैं. उनके सैलरी पैकेज में 68 फीसदी का इजाफा हुआ है. जहां पिछले वित्त वर्ष (2018-19) में उनका सैलरी पैकेज 4.35 करोड़ रुपये था, वहीं अबकी बार उनका पैकेज 7.32 करोड़ रुपये हो गया है.

12 फीसदी बढ़ गया इनका पैकेज
ICICI Prudential MF के एमडी नीमेश शाह के सैलरी पैकेज में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस साल उनको 6.98 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है. वहीं पिछले साल उनको 6.25 करोड़ रुपये था.

इनके सैलरी पैकेज में हुई कटौती
वहीं निपॉन इंडिया एमएफ के सीईओ संदीप सिक्का के सैलरी पैकेज में आठ फीसदी की कटौती देखने को मिली है. इनको इस साल 6.01 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है. 

इसके साथ ही आदित्य बिड़ला सनलाइफ एमएफ के सीईओ ए बालासुब्रमण्यम के पैकेज में सात फीसदी की कटौती हुई है. अब इनका सैलरी पैकेज 5.41 करोड़ रुपये हो गया है.

दो फीसदी बढ़ गया इनका पैकेज
IDFC MF के सीईओ विशाल कपूर के पैकेज में दो फीसदी का इजाफा हुआ है जो 5.01 करोड़ रुपये से बढ़कर के 5.12 करोड़ रुपये हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top