MUST KNOW

कोरोना से जुड़ी अफवाहों की सच्चाई बताने को WhatsApp पर आया ये चैटबॉट

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले कुछ समय से मिस इनफॉर्मेशन और अफवाह पर लगाम लगाने के लिए नए फीचर्स ला रहा है. इसी क्रम में कंपनी COVID-19 से जुड़ी गलत जानकारियों को रोकने के लिए कुछ फीचर्स पर काम कर रही है.

प्वॉइंटर इंस्टिट्यूट इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (IFCN) ने WhatsApp पर एक चैटबॉट लॉन्च किया है. इसके तहत वॉट्सऐप पर फेक इनफॉर्मेशन पर शिकंजा कसा जा सकता है. यूजर्स इसके जरिए सही और गलत जानकारियों में अंतर भी कर पाएंगे.

फिलहाल इस चैटबॉट को खास तौर पर Coronavirus से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए तैयार किया गया है. ये अभी इंग्लिश में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे हिंदी और दूसरी भाषाओं में भी शुरू किया जा सकता है.

एक स्टेटमेंट में कहा है गया है, ‘ये सिस्टम यूजर के मोबाइल के कंट्री कोड के आधार पर उनकी कंट्री जान लेगा और उन्हें लोकल फैक्ट चेकिंग ऑर्गनाइजेशन द्वारा किए गए फैक्ट चेक आर्टिकल्स भेजे जाएंगे.’

WhatsApp पर COVID-19 से जुड़े फैक्ट्स को चेक करने के लिए ये तरीका है

— सबसे पहले अपने फोन में +1 72 72 91 2606 नंबर किसी भी नाम से सेव कर लें.

— अब इस नंबर पर Hi लिख कर वॉट्सऐप मैसेज सेंड करें.

— अब आपको यहां लिस्ट ऑफ कॉन्टैंट्स दिखेंगे, जहां से आप कोई भी चुन सकते हैं.

— सबसे पहले वेलकम मैसेज मिलेगा, यहां लिखा है कि यहां COVID-19 के बारे में 24/4 फैक्ट चेक किए जाएंगे.

— 1 से लेकर 6 तक का ऑप्शन है जिनमें से एक सेलेक्ट कर सकते हैं.

— अगर COVID-19 से जुड़ा कोई वायरल मैसेज है उसे भी आप यहां सर्च करके उसकी सच्चाई का पता लगा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top