MUST KNOW

COVID-19: एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस, दुनिया में 9वें से 7वें पायदान पर पहुंचा भारत

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Covid-19) मामले में एक दिन का सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,82,143 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,164 हो गई है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में (global coronavirus charts) सातवें स्थान पर आ गया है. पर दो पायदान चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गया.

जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस ट्रैकर के अनुसार, भारत 189765 मामलों के साथ सातवें स्थान पर आ गया है. इससे आगे रहने वाले देशों में इटली (Italy) 233019 के साथ है और इसके बाद फ्रांस (France) है, जहां 188752 मामले हैं. हालांकि, शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 8380 नए संक्रमणों के साथ देश के कुल मामले 182143 हैं.

अब तक भारत में 47.76% मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 89,995 है, जबकि 86,983 लोग ठीक हो चुके हैं. और एक मरीज देश से बाहर चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “इस प्रकार, अब तक लगभग 47.76 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.” मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 4614 मरीज ठीक हुए.

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के साथ कई कदम उठा रही है. मंत्रालय ने कहा कि इनकी नियमित समीक्षा और निगरानी उच्चतम स्तर पर की जा रही है. कुल कंफर्म मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

मामलों की संख्या में सबसे ऊपर महाराष्ट्र, गुजरात
शनिवार की सुबह से 193 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें से 99 मौतें महाराष्ट्र में, 27 गुजरात में, 18 दिल्ली में, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 9-9, पश्चिम बंगाल में 7, तमिलनाडु और तेलंगाना में 6-6 मौतें हुई हैं. वहीं बिहार में 5, उत्तर प्रदेश में 3, पंजाब में 2, और हरियाणा और केरल में केवल 1-1 मौत हुई है.

कुल 5,164 मौतों में से महाराष्ट्र 2,197 मौतों के साथ सबसे ऊपर है, इसके बाद गुजरात (1,007), दिल्ली (416), मध्य प्रदेश (343), पश्चिम बंगाल (309), उत्तर प्रदेश (201), राजस्थान (193), तमिल नाडु (160), तेलंगाना (77) और आंध्र प्रदेश (60) हैं.

70% से ज्यादा मौतें ऐसे लोगों की जिन्हें कई बीमारियां
मरने वालों की संख्या कर्नाटक में 48, पंजाब में 44, जम्मू-कश्मीर में 28, हरियाणा में 20, बिहार में 20, केरल में नौ और ओडिशा में सात तक पहुंच गई है.

हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड प्रत्येक में पांच कोविड-19 मौतें दर्ज की गई हैं. चंडीगढ़ और असम प्रत्येक में चार मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि मेघालय और छत्तीसगढ़ ने अब तक एक-एक कोविड-19 (Covid-19) मौतें दर्ज की हैं.

मंत्रालय ने कहा कि 70% से अधिक मौतें कई बीमारियों वाले रोगियों की हुई हैं.

सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में, फिर तमिलनाडु
हाल ही में आये स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे अधिक कंफर्म मामलों की संख्या महाराष्ट्र में 65,168 है, इसके बाद तमिलनाडु में 21,184, दिल्ली में 18,549, गुजरात में 16,343, राजस्थान में 8,617, मध्य प्रदेश में 7,891 और उत्तर प्रदेश में 7,445 मामले हैं.

COVID-19 मामलों की संख्या पश्चिम बंगाल में 5,130, बिहार में 3,636, आंध्र प्रदेश में 3,569, कर्नाटक में 2,922, तेलंगाना में 2,499, जम्मू और कश्मीर में 2,341, पंजाब में 2,399 और हरियाणा में 1,923 हैं.

ओडिशा में 1,819 कोरोना वायरस के मामले दर्ज हैं, केरल में 1,208 मामले हैं, असम में 1,185, उत्तराखंड में 749, झारखंड में 563, छत्तीसगढ़ में 447, हिमाचल प्रदेश में 313, चंडीगढ़ में 289, त्रिपुरा में 268, लद्दाख में 74 और गोवा में 70 मामले हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top