MUST KNOW

WhatsApp पर एक साथ 50 लोगों से कर सकते हैं Video Call, जानें आसान तरीका

फेसबुक (Facebook) ने हाल ही में मैसेंजर रूम्स फीचर की शुरुआत की है. इससे यूज़र्स एक सिंगल वीडियो कॉल (video call) पर एक साथ 50 लोगों से जुड़ सकते हैं. अच्छी बात ये है कि सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने इसे इंस्टाग्राम (Intstagram) और वॉट्सऐप (WhatsApp) के लिए भी पेश किया है. वॉट्सऐप के एंड्रायड वर्जन पर धीरे-धीरे रूम्स फीचर मिलना शुरू हो गया है.

नए रूम इंटिग्रेशन से वॉट्सऐप यूज़र्स कॉल की शुरुआत भी कर सकते हैं, साथ ही किसी रूम में जॉइन भी कर सकते हैं. आईए जानते हैं कैसे आप भी एक साथ 50 लोगों से करें वीडियो कॉल…

पहले इन चीज़ों का ध्यान रखें
– वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना ज़रूरी.

-अच्छी इंटनेट कनेक्टिविटी.

– फेसबुक मैसेंजर की भी लेटेस्ट वर्जन ज़रूरी.

-मैसेंजर ऐप के लिए फेसबुक लॉगइन की जानकारी ज़रूरी.

आईए जानें वॉट्सऐप पर रूम्स क्रिएट कैसे करें

>>सबसे पहले वॉट्सऐप ओपेन करें और ऊपर की तरफ दिए गए कॉल टैब पर जाएं.

>>अब Create a Room ऑप्शन पर टैप कर

>>अब मैसेंजर ऑप्शन में Continue पर टैप करें.

अब आपको मोबाइल ब्राउज़र के ज़रिए मैसेंजर ऐप या मैसेंजर वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि रूम फीचर वॉट्सऐप के बाहर काम करता है.

>>अब Try it पर टैप करें.

>>इसके बाद फिर से Create Rooms पर जाना होगा, और Room का नाम इंटर करना होगा.

>>रूम को कस्टमाइज़ करने करने के लिए आप रूम एक्टिविटी पर भी टैप कर सकते हैं.

>>इसके बाद Send Link on WhatsApp पर टैप करें. इससे वॉट्सऐप Reopen हो जाएगा.

>>अब यहां आपको सर्च करके कॉन्टैक्ट ऐड करना है, या फिर जिनके साथ रूम की लिंक शेयर करना चाहते हैं उस ग्रुप चैट्स को सर्च करें. इसके बाद शेयर करने के लिए Arrow बटन पर टैप कर दें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top