FINANCE

लॉकडाउन में अपने SBI ATM कार्ड को करें बंद और चालू, आपके पैसे रहेंगे सेफ

नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए लगातार कदम उठाता रहा है. लॉकडाउन में आपके पैसों की सुरक्षा के लिए SBI योनो (YONO) ऐप पर खास फीचर पेश किया है. YONO ऐप के जरिए आप अपने एटीएम डेबिट कार्ड (ATM Debit Card) को ON / OFF कर सकते हैं. आप अपने कार्ड को यूज नहीं करने पर ‘ऑफ’ यानी इसे बंद कर सकते हैं. ऐसा कर आपका बैंक खाते में रखा आपका पैसा सेफ रहेगा. आइए जानें इस सर्विस के बारे में…

SBI ने ट्वीट कर बताया, YONO SBI आपको अपने एटीएम डेबिट कार्ड की सुविधाओं को नियंत्रित करने की अनुमति देता है. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने एटीएम डेबिट कार्ड की विभिन्न विशेषताओं को चालू / बंद कर सकते हैं.

कैसे करता है काम?
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में योनो ऐप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद ऐप को शुरू करने के लिए आपको रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए आपको ऐप के रजिस्‍ट्रेशन फीचर में जाकर जिस नंबर पर ऐप डाउनलोड किया है, उसे एंटर करना है. इसके बाद आपका रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा.

YONO SBI ऐप में लॉन्गिन करें. Service Request Menu पर जाएं. फिर एटीएम/डेबिट कार्ड सेलेक्ट करें. इसके बाद अपना इंटरनेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड डालें. मैनेज डेबिट कार्ड पर जाएं. सेलेक्ट अकाउंट एंड कार्ड पर क्लिक करें. अपना इच्छित विकल्प चुनें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top