MUST KNOW

सिर्फ आधार ही नहीं इनरॉलमेंट स्लिप भी है अहम, रहती हैं जरूरी डिटेल्स

नया आधार (Aadhaar) कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करने के बाद एक इनरॉलमेंट स्लिप मिलती है. इसी तरह मौजूदा आधार में डिटेल्स को अपडेट कराने की प्रॉसेस पूरी होने के बाद भ्ज्ञी एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलती है. यह इनरॉलमेंट व एक्नॉलेजमेंट स्लिप भी आधार जितनी ही महत्वपूर्ण हैं. इसकी कारण है कि इस पर कई आवश्यक जानकारी मौजूद रहती है.

आधार जारी करने वाली और इससे जुड़ी सर्विसेज देखने वाली अथॉरिटी UIDAI ने अपने ट्वीट में कहा है कि आधार इनरॉलमेंट/अपडेट के बाद मिली एक्नॉलेजमेंट स्लिप महत्वपूर्ण है. इसकी वजह है इस पर इनरॉलमेंट ID (EID) या अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) रहता है. यह EID/URN बाद में आधार स्टेटस चेक करने में काम आता है.

अगर कभी आधार खो जाए और आपको आधार नंबर याद न हो तो आधार दोबारा डाउनलोड करने में भी इनरॉलमेंट नंबर काम आता है. इसके जरिए आप uidai वेबसाइट से फिर से आधार डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर खो जाए Aadhaar Enrollment Slip

UIDAI के ट्वीट में यह भी मेंशन है कि अगर किसी की इनरॉलमेंट/अपडेट स्लिप खो जाए तो वह 1947 पर कॉल कर सकता है. इसके अलावा UIDAI की वेबसाइट पर इन स्टेप्स में आप इसे दोबारा पा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर होना चाहिए.

  • uidai.gov.in पर जाकर आधार इनरॉलमेंट सेक्‍शन में ‘Retrieve Lost UID/EID’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इसमें आधार नंबर (UID) या इनरॉलमेंट नंबर (EID) में से किसी एक पर क्लिक करें.
  • निर्धारित स्‍पेस में अपना नाम, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर या फिर रजिस्‍टर्ड ईमेल आईडी व सिक्‍योरिटी कोड डालें.
  • सिक्‍योरिटी कोड डालने के बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल ID पर एक OTP आएगा. इसे निर्धारित स्‍पेस में डालें.
  • OTP डालने के बाद उसे वेरिफाई करना होगा.
  • वेरिफिकेशन हो जाने पर आपको इनरॉलमेंट नंबर फोन या ईमेल पर मिल जाएगा.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top