MUST KNOW

देश में पहली बार 24 घंटे में कोरोना के करीब 20 हजार केस, 410 लोगों की मौत

नई दिल्ली. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देश में पहली बार ऐसा हुआ जब कोरोना के मामलों ने एक दिन में 20 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, ​पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 19,906 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि 410 मरीजों की मौत हो गई है. पिछले एक दिन में नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 28 हजार 859 हो गई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 16095 हो गई है.

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 2,03,051 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 16,095 मरीजों की मौत हो चुकी है और 3,09,712 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.

पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में 6368 नए मामले सामने आए हैं जबकि दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2948 है. तमिलनाडु में 3713, उत्तर प्रदेश में 606, पश्चिम बंगाल में 521, राजस्थान में 284 और पंजाब में 99 नए मामले सामने आए हैं. इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6368 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 6368 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,133 हो गई जबकि मौत के 167 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,273 हो गया. प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि एक दिन में सर्वाधिक मामले इससे पहले शुक्रवार को सामने आए थे जब 5,024 संक्रमित मरीज मिले थे.अधिकारी ने बताया कि दिन में 4,430 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 84,245 हो गई है. अब तक 8,96,874 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की गई है.

अहमदाबाद में 20,269 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 615 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,773 हो गई. वहीं अहमदाबाद जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 211 नए मामले सामने आए, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 20,269 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस खतरनाक संक्रमण की वजह से 12 और मरीजों की मौत हो गई. इससे मृतकों की कुल संख्या 1,410 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 199 मरीजों को अस्पताल से दिन में छुट्टी मिली है और स्वस्थ हुए लोगों की संख्या इसके साथ ही 15,460 हो गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top