Life Style

टैरो राशिफल 04 जुलाई 2020: मेष राशि वालों को होगा तनाव, इन 4 राशियों के लिए आज खास दिन

टैरो राशिफल 04 जुलाई 2020 (Tarot Rashifal): मेष राशि के लोगों का संबंधों को लेकर मानसिक तनाव बढ़ेगा. वहीं आपको संबंधों में कटुता नज़र आएगी. बेवजह तनाव ना पालें. आपको अपनी वाणी में मधुरता बरतनी पड़ेगी. राशि के अनुसार जानिए शनिवार का टैरो राशिफल.

1- मेष राशि

संबंधों को लेकर आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा. वहीं आपको संबंधों में कटुता नज़र आएगी. बेवजह तनाव ना पालें. आपको अपनी वाणी में मधुरता बरतनी पड़ेगी.

2- वृषभ राशि

आप के संबंध मधुर रहेंगे लेकिन अपनी वाणी में थोड़ी कठोरता कम करें. हो सकता है आपका क्रोध संबंधों को थोड़ा बिगाड़ दें.

3- मिथुन राशि

विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखना है कि आपके संबंध बने रहें. घर से लगाव की स्थिति बन सकती है. हो सकता है आप अपने ही घर में थोड़ा सा तनाव ग्रस्त महसूस करें.

4- कर्क राशि

अपने संबंधों के प्रति पूर्ण समर्पण रहेगा. जीवन में अपने संबंधों को कैसे संजोना चाहते हैं, उसका देख रेख कर पाएंगे.

5- सिंह राशिHoros

आपके तमाम प्रयासों के बावजूद संबंध संभालने में अभी समय लगेगा. हो सकता है कि आपको पहले से अधिक मेहनत करनी पड़े.

6- कन्या राशि

आपके संबंध ठीक रहेंगे लेकिन कहीं न कहीं मानसिक तनाव आपको घेर कर रखेगा. किसी प्रकार की दरार किसी संबंध में न आए या मनमुटाव ना हो इस चीज का विशेष ध्यान रखें.

7- तुला राशि

आपके संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. लेकिन मन फिर भी चंचल रहेगा, चिंतित रहेगा. बेवजह का तनाव आपको घेरकर रखेगा.

8- वृश्चिक राशि

अपने संबंधों के प्रति आपका समर्पण बहुत बढ़ेगा लेकिन छोटी बात की चिंता आपको सता सकती है. आपको थोड़ा सा ध्यान अपने ऊपर भी देना ज़रूरी है.

9- धनु राशि

सबसे पहले आप इस चीज़ का ध्यान रखें कि बहुत सी चीजें आपके मन के विकार द्वारा उत्पन्न हो सकती हैं. घर में किसी प्रकार का तनाव न हो उस चीज़ का विशेष ध्यान रखें.

10- मकर राशि

आपको फिलहाल अपने संबंधों को बनाने के लिए थोड़ी मज़बूती दिखानी पड़ेगी. सटीक निर्णय लेने पड़ेंगे. किसी भी प्रकार का अनिर्णय आपको परेशान करेगा.

11- कुंभ राशि

अपने संबंधों को संभालकर रखें. किसी प्रकार की गलत फहमी में न पड़ें. साथ ही मन को ज्यादा विचलित होने से बचाएं.

12- मीन राशि

आपके लिए फिलहाल अपने जीवनसाथी के साथ संबंध कैसे मधुर बनाना है और किस प्रकार से भविष्य की प्लानिंग करनी है इससे संबंधित काम में मन लगाना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top