MUST KNOW

अब Google ने प्ले स्टोर से हटाए ये 25 ऐप्स, अपने फोन से तुरंत कर दें Uninstall

नई दिल्लीः सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने प्ले स्टोर (Play Store) से 25 ऐप्स को सुरक्षा कारणों से डिलीट कर दिया है. इन ऐप्स पर आरोप लगा था कि ये यूजर्स का फेसबुक डेटा चुराते हैं. इस बात की जानकारी कंपनी को फ्रांस की साइबर सिक्युरिटी फर्म Evina ने दी थी. 

हमारी सहयोगी वेबसाइट Zeebiz.com की खबर के मुताबिक इनमें से कुछ ऐप्स स्टेप्स काउंटर, इमेज एडिटर, वीडियो एडिटिंग ऐप्स, वॉलपेपर ऐप्स, फ्लैशलाइट, फाइल मैनेजर और मोबाइल गेम्स से संबंधित थे, जिनको हटाया गया है. 

इन ऐप्स को हटाया 
गूगल ने जिन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया है उनके नाम इस प्रकार हैं…

Super Wallpapers Flashlight

Padenatef

Wallpaper Level

Contour level wallpaper

Iplayer & iwallpaper

Video maker

Color Wallpapers

Pedometer

Powerful Flashlight

Super Bright Flashlight

Super Flashlight

Solitaire

Accurate scanning of QR code

Classic card game

Junk file cleaning

Synthetic Z

File Manager

Composite Z

Screenshot capture

Daily Horoscope Wallpapers

Wuxia Reader

Plus Weather

Anime Live Wallpaper

iHealth step counter

Com.tyapp.fiction

अगर आपके फोन में भी ये ऐप्स पड़े हैं, तो फिर इनको तुरंत Uninstall कर लीजिए. इन ऐप्स में से सुपर वॉलपेपर्स फ्लैशलाइट और Padenatef को पांच लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. कुछ ऐप्स को एक लाख बार से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है. वहीं आखिरी तीन ऐप्स को केवल 100 बार डाउनलोड किया गया है. 

रिसर्चर्स के मुताबिक इन ऐप्स में एक ऐसा कोड था जो पता करता था कि कौन सा ऐप बैकग्राउंड में चल रहा है. अगर बैकग्राउंड में फेसबुक चल रहा है तो फिर ये फेसबुक की सारी जानकारी ले लेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top