MUST KNOW

घर बैठे SBI ATM/डेबिट कार्ड का पिन कैसे जनरेट करें? ये है ऑनलाइन तरीका

किसी भी बैंक के ATM/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए 4 डिजिट का यूनीक पिन होना जरूरी है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) खाताधारक को स्वयं SBI ATM/डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने/बदलने की सुविधा देता है. SBI ग्राहक ऑनलाइन माध्यम यानी इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी ATM/डेबिट कार्ड के लिए नया पिन जनरेट कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए और आपकी इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए. आइए जानते हैं कि कैसे घर बैठे SBI ATM/डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं-

  • onlinesbi.com पर जाकर अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने पर आपको पेज के टॉप पर e-Services का ऑप्शन नजर आएगा. इसमें ATM Card Services को चुनें.
  • नए पेज पर आपको 4 सर्विसेज दिखेंगी. इनमें से ATM Pin Generation का विकल्प चुनें.
  • अब ​नया पिन सेट करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे- पहला ओटीपी के जरिए और दूसरा प्रोफाइल पावर्ड के जरिए. इनमें से एक विकल्प चुनें.
  • ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड चुनने और उसे एंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने SBI अकाउंट्स ​आएंगे. जिस अकाउंट के ATM कार्ड का पिन जनरेट/चेंज करना है, उसे चुनकर कंटीन्यू पर क्लिक करें.
  • अब आपके जितने भी SBI कार्ड हैं, सब शो होंगे. जिस कार्ड का पिन जनरेट करना है उसे सिलेक्ट करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर न्यू पिन जनरेट करने का विकल्प दिखेगा. इसमें आपको दो अंक डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा. अन्य दो अंक बैंक की ओर से SMS के जरिए ऑटोजनरेट होकर तुरंत आपके पास आएंगे.
  • अब चार अंकों के पिन को न्यू पिन ऑप्शन में डालें और सबमिट कर दें. इसके बाद आपके पास मेसेज के जरिए जानकारी आएगी कि आपका ATM पिन जनरेट/बदल चुका है और कार्ड का इस्तेमाल नए पिन के साथ कर सकते हैं.

अगर आपका ATM कार्ड नया है तो पिन जनरेट करने के बाद इसे SBI ATM में जाकर इस्तेमाल करें ताकि कार्ड एक्टिवेट हो सके.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top