MUST KNOW

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, आपकी कमाई के लिए Amazon की खास स्कीम

नई दिल्ली: ऑनलाइन उत्पाद बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने युवाओं को नौकरी के लिए कुशल बनाने का बीड़ा उठाया है. Amazon युवाओं को कमाई के लिए तैयार करने के साथ ही उन्हें नौकरी (Jobs) दिलाने में भी मदद करेगी.

शुरू हुआ कौशल विकास कार्यक्रम
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) ने हाल ही में एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम (Skill Development Program) शुरू किया है. इस प्रोग्राम के जरिए कंपनी युवाओं के लिए नौकरी के नए मौके ला रही है. कंपनी के मुताबिक, इस प्रोग्राम का उद्देश्य 1000 युवाओं को जोड़ना और उन्हें काबिल बनाना है.

इस प्रोग्राम में 6 महीने के लिए युवाओं को वेयरहाउसिंग और इन्वेंटरी मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी. इससे वे वेयरहाउस एसोसिएट्स और प्रोसेस एसोसिएट्स की भूमिका निभाने में सक्षम होंगे. हमारे सहयोगी zeebiz.com के मुताबिक ये प्रोग्राम खास उन युवाओं के लिए है जो बेरोजगार हैं.

इस प्रोग्राम की ट्रेनिंग दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में सेंटरों में होगी. जहां क्लासरूम से लेकर ऑन-द-जॉब लर्निंग और मूल्यांकन का काम किया जाएगा. इसमें युवाओं का सेलेक्शन कई सोर्सेज से किया जाएगा, जिनमें NSDC-एक्रेडेटेड ट्रेनिंग सेंटर्स (DDU-GKY सेंटर्स) और NSDC स्किलिंग डेटाबेस शामिल है.

कंपनी इस प्रोग्राम के तहत हिस्सा लेने वाले युवाओं को मंथली स्टारइपेंड भी देगी. साथ ही इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंत में इन युवाओं का मूल्यांकन लॉजिस्टिक सेक्टर स्किल काउंसिल करेगा और मूल्यांकन होने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी मिलेगा. युवाओं को सीजनल या फुल टाइम जॉब जैसे मौके भी मिलेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top