MUST KNOW

कोरोना वायरस ने तोड़ा अब तक का सारा रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 38,902 केस, 543 मरीज़ों की मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमित (Coronavirus) मरीजों की संख्या ने आज सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. देश में पहली बार कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 38 हजार के पार पहुंच गया. शनिवार को कोरोना (Corona) के 38 हजार 902 कोरोना केस सामने आए, जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख 77 हजार 618 हो गई. पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के चलते 543 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. देश में शनिवार को कोरोना के 34,884 नए मामले सामने आए थे जबकि 671 लोगों की मौत हुई थी.

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के अब 3,73,379 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 26,816 मरीजों की मौत हो गई है और 6,77,422 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में रिकवरी रेट 65.24% हो गया है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.

महाराष्ट्र में 3 लाख के पार हुए कोरोना मरीज
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 8,348 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के चले 144 और मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में अब तक 11,596 लोगों की मौत कोरोना महामारी के कारण हो चुकी है. राज्य में अब कोरोना से कुल 3,00,937 लोग संक्रमित हैं. राज्य में अब तक 1,65,663 मरीजों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है.

बिहार में बढ़ा कोरोना का कहर
बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 1,667 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,000 के करीब पहुंच गई. इस दौरान चार और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 177 तक पहुंच गई. इस माह के शुरुआती 18 दिनों में संक्रमण के मामले 2.5 गुना बढ़ गए हैं. बिहार में मरीजों के ठीक होने की दर भी एक जुलाई के 77.52 प्रतिशत से घटकर 63.17 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,667 मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 24,967 पहुंच गई है. बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के कारण चार और मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से दो मौतें गया में हुई हैं, जबकि एक-एक मौत जहानाबाद और किशनगंज में हुई है.

गुजरात में कोविड-19 के सर्वाधिक 960 नए मामले सामने आए
गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 960 नए मामले सामने आए, जो राज्य में अब तक एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 47,476 तक पहुंच गए. विभाग ने कहा कि संक्रमण के कारण 19 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,127 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुजरात में अब 11,344 मरीजों का उपचार चल रहा, जिसमें 75 रोगियों की हालत गंभीर है. सूरत जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 268 मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,973 हो गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top