MUST KNOW

Coronavirus India news LIVE updates:यूपी में होम आइसोलेशन को मंजूरी, दिल्ली में 27 मई के बाद पहली बार 24 घंटे में 1000 से कम मामले

Coronavirus India news LIVE updates: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और अस्पतालों पर बढ़ रहे दबाव के बीच योगी सरकार ने सोमवार को होम आइसोलेशन को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि मरीज सख्त शर्तों के साथ होम आइसोलेशन कर सकेंगे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार चली गई है. कोविड19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कई राज्यों में सीमित अवधि के लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन का एलान किया गया है. इसी तरह, कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन को 28 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में जहां शनिवार और ​रविवार को पूर्ण बंदी की घोषणा की गई है.

महाराष्ट्र, नगालैंड, तमिलनाडु, झारखंड में भी 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. मध्य प्रदेश में हर रविवार को लॉकडाउन है. वहीं, केरल ने तटीय क्षेत्रों में 18 जुलाई से पूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा की है. इस बीच, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली की कोड आफ कंडक्ट कमिटी ने कोविड-19 की स्वदेश में विकसित पहली वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ के ह्यूमन ट्रायल को अनुमति दे दी है. अब एम्स दिल्ली परीक्षण में स्वेच्छा से शामिल होने के इच्छुक स्वस्थ लोगों का सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. कोवाक्सिन के पहले और दूसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दिल्ली स्थित एम्स समेत 12 संस्थानों का चयन किया है.

देश में 11 लाख के पार, 24 घंटे में 40,425 नए केस

देश में कोरोनावायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 40,425 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 681 लोगों की मौत हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 20 जुलाई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11,18,043 है जिसमें 3,90,459 एक्टिव केस, 7,00,087 लोग डिस्चार्ज हुए है. अबतक कोविड19 से 27,497 लोगों की मौत हुई है.

राजस्थान में पॉजिटिविटी रेट राष्ट्रीय औसत से कम: राजस्थान स्वास्थ्य मंत्री

पहले हम 15 हजार टेस्ट प्रतिदिन कर रहे थे, अब हमने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई है, जिसके कारण पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है. राष्ट्रीय औसत को देखें तो हमारा पॉजिटिविटी का प्रतिशत अभी भी बहुत कम है. हमारी रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से बहुत ज्यादा है: राजस्थान स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा

केरल ने 794 नए COVID-19 मामले

केरल ने आज 794 नए COVID-19 मामलों की सूचना मिली, जिससे सक्रिय मामलों का आंकड़ा 7,611 हो गया है. राज्य में अब तक कुल 5,618 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है: केरल CMO

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत, रिकवरी रेट 84.78 फीसदी

राजधानी में पिछले 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 3663 हो गया. पिछले 24 घंटे में कुल 11,470 टेस्ट किए गए जिसमें 4177 RT-PCR टेस्ट और 7293 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. रिकवरी रेट 84.78% है: दिल्ली सरकार

दिल्ली में 4 घंटे में 954 नए मामले सामने आए

पिछले 24 घंटे में 954 नए मामले सामने आए. 27 मई के बाद पहली बार 24 घंटे में 1000 से कम मामले सामने आए हैं. अब तक कुल मामलों की संख्या 1,23,747 है. पिछले 24 घंटों में 1784 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,04,918 मरीज ठीक हुए हैं: दिल्ली सरकार

पश्चिम बंगाल में दो दिन का लॉकडाउन, कुछ एरिया में कम्युनिटी ट्रांसमिशन: गृह सचिव

पश्चिम बंगाल के गृह सचिव अल्पन बंद्धोपाध्याय ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में इस हफ्ते गुरुवार और शनिवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. राज्य सरकार ने कोविड19 के बढ़ते मामले को देखते हुए हफ्ते में दो दिन पूर्ण बंदी का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन दर्ज किया गया है. 

Coronavirus Vaccine updates: वैक्सीन के तीन फॉर्मुलेशन ट्राई किए जाएंगे: एम्स डायरेक्टर

AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वैक्सीन के तीन फॉर्मुलेशन ट्राई किए जाएंगे. पहले फेज में हम देखेंगे कि ये कितना सेफ है और इसका कितना डोज दिया जाना चाहिए. तीसरे फेज में इसका प्रयोग ज्यादा आबादी पर किया जाएगा. फेज 1 वैक्सीन ट्राएल 18-55 साल के हेल्दी लोग जिन्हें कोई को-मोरबिडिटी नहीं है उन पर किया जाएगा. ट्राएल के लिए कुल सैंपल 1125 लिया गया है जिसमें से 375 हेल्दी लोगों पर पहले फेज़ में और 12-65 साल के 750 लोगों पर दूसरे फेज़ में ट्राएल किया जाएगा.

यूपी में सख्त होंगी होम आइसोलेशन की शर्तें: प्रदेश सरकार

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया, ”उत्तर प्रदेश में अब तक होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी थी, परन्तु आज मुख्यमंत्री जी ने आज एक कमेटी बनाई है, आज ही उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है और आज ही इसपर निर्णय लेकर होम आइसोलेशन पर नए आदेश राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे. होम आइसोलेशन की शर्तें बहुत ही सख्त होंगी, क्योंकि घर पर अगर कोरोना पॉजिटिव रह रहा है तो उसे इस तरह से रखा जाए की उसके संपर्क में कोई व्यक्ति न आए. मुख्यमंत्री जी ने डोर-टू-डोर सर्वे का आदेश दिया है, सर्वे का काम सतत प्रक्रिया रहेगी यानी सर्वे रुकेगा नहीं, जहां सर्वे हो चुका है वहां अगले सप्ताह फिर सर्वे किया जाए.”

यूपी में रविवार को 43,401 सैंपल जांच

उत्तर प्रदेश में कल यानी रविवार को 43,401 सैंपल्स की जांच की गई है. अब तक प्रदेश में कुल 15,13,827 सैंपल्स की जांच की गई है कल 5-5 सैंपल के 3102 पूल और 10-10 सैंपल के 310 पूल लगाए गए. 5-5 सैंपल के 3102 पूल में से 402 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 310 पूल में से 46 में पॉजिटिविटी देखी गई: प्रदेश सरकार

Coronavirus news live updates: यूपी में 24 घंटे में 1924 केस

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1924 नए मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19137 हो गई है. अब तक कोरोना से कुल 30831 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और कोरोना से 1192 लोगों की मौत हुई है: प्रदेश सरकार

कुछ हॉटस्पॉट में लोकल कम्युनिटी ट्रांसमिशन: डॉ. रणदीप गुलेरिया

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अभी इस तरह के साक्ष्य नहीं है, जिसके आधार पर कहा जाए कि राष्ट्रीय स्तर पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ है. लेकिन, कुछ हॉटस्पॉट हैं, शहरों में जहां मामले तेजी से बढ़े हैं. वहां मुमकिन है कि कुछ जगहों पर लोकल कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है.

Coronavirus news live updates: यूपी में होम आइसोलेशन को मंजूरी

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और अस्पतालों पर बढ़ रहे दबाव के बीच योगी सरकार ने सोमवार को होम आइसोलेशन को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि मरीज सख्त शर्तों के साथ होम आइसोलेशन कर सकेंगे.

कोविड19 महामारी के खिलाफ पीएनबी का अभियान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड19 महामारी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक के राष्ट्रव्यापी CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी) अभियान का शुभारंभ किया.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 1548 मामले

हिमाचल प्रदेश में कोविड19 मामलों की कुल संख्या 1548 है, जिसमें 462 सक्रिय मामले, 1060 रिकवरी और 9 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

ओडिशा में 673 नए कोविड19 पॉजिटिव केस

ओडिशा में 673 नए कोविड19 पॉजिटिव केस और 6 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,110 हो गई है, जिसमें 5,533 एक्टिव केस, 12,452 रिकवरी और 97 मौतें शामिल हैं: I & PR डिपार्टमेंट, ओडिशा

बिहार: तेजस्वी यादव का ​नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप- टेस्ट नहीं हुआ फिर भी आ रही रिपोर्ट

बिहार में RJD नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर कोविड19 मामले घोर लापरवाही और अनदेखी का आरोप लगाया है. यादव ने कहा, जिसका टेस्ट तक नहीं हुआ उसकी भी रिपोर्ट आ रही है और जो टेस्ट करवा रहे हैं उनकी कई दिनों तक रिपोर्ट नहीं आ रही है. हमारे RJD के कई MLA 18-19 दिनों से अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं पर अब तक रिपोर्ट नहीं आई. अब तो हमें मुख्यमंत्री जी की रिपोर्ट पर भी शंका है.

राजस्थान में कोविड19 के 401 नए पॉजिटिव मामले

राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक 401 कोविड19 पॉजिटिव मामले, 4 मौतें, 136 रिकवर और 136 डिस्चार्ज मामले रिपोर्ट किए गए. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 29,835 हुई जिसमें 563 मौतें, 21,866 रिकवर और 21,094 डिस्चार्ज मामले शामिल: राज्य स्वास्थ्य विभाग

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना से रिकवर: सीएम केजरीवाल

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वह आज से काम पर लौटेंगे.

 

पुणे में लॉकडाउन का दूसरा फेज जारी

पुणे में 10 दिनों के लॉकडाउन का दूसरा फेज़ जारी है. शहर में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं. डेयरी की दुकानें, मेडिकल स्टोर, फल-सब्जी की दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुल रही हैं.

लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों में आज से लॉकडाउन जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों में आज से लॉकडाउन जारी है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों में (गाजीपुर, इंदिरानगर,आशियाना और सरोजिनी नगर) 24 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है इस दौरान जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी.

19 जुलाई तक COVID19 के लिए 1,40,47,908 सैंपल टेस्ट: ICMR

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 19 जुलाई तक कोविड19 के लिए 1,40,47,908 सैम्पल टेस्ट टेस्ट किया जा चुका है. जिसमें से 2,56,039 सैंपलों का टेस्ट कल यानी 19 जुलाई को किए गए.

देश में कोविड19 के मामले 11 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 20 जुलाई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11,18,043 है जिसमें 3,90,459 एक्टिव केस, 7,00,087 लोग डिस्चार्ज हुए है. अबतक कोविड19 से 27,497 लोगों की मौत हुई है.

देश में 24 घंटे में 40,425 नए केस, 681 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 40,425 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 681 लोगों की मौत हुई.

कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन 27 जुलाई मध्य रात्रि तक बढ़ा

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में लॉकडाउन 27 जुलाई मध्य रात्रि तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यह फैसला कोविड19 के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया गया है. कलबुर्गी के डिप्टी कमिश्नर बी शरत ने यह जानकारी दी.

Coronavirus news updates: रायपुर में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में 22 जुलाई से 28 जुलाई मध्य रात्रि तक लॉकडाउन का एलान किया गया है. इस लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी. यह फैसला कोविड19 प्रसार को रोकने के लिए किया गया है. रायपुर जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी

Coronavirus news live updates: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली की कोड आफ कंडक्ट कमिटी ने कोविड-19 की स्वदेश में विकसित पहली वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ के ह्यूमन ट्रायल को अनुमति दे दी है. अब एम्स दिल्ली परीक्षण में स्वेच्छा से शामिल होने के इच्छुक स्वस्थ लोगों का सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. कोवाक्सिन के पहले और दूसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दिल्ली स्थित एम्स समेत 12 संस्थानों का चयन किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top