MUST KNOW

भारत Vs चीन Vs पाकिस्तान: वायुसेना की ताकत में कौन है ‘बाहुबली’? किसके पास कितने जंगी जहाज

फ्रांस से 5 राफेल विमान भारत आ गए हैं. अंबाला एयरबेस पर थोड़ी ही देर पहले इन जेट्स की लैंडिंग हुई है. भारतीय वायुसेना के बेड़े में राफेल के शामिल होने से इसकी ताकत और बढ़ने वाली है. राफेल से भारत को आसमान में पाकिस्तान और चीन की वायुसेना से मुकाबला करने में काफी मदद होगी. कहा जा रहा है कि राफेल के सामने चीनी वायुसेना के चेंग्दू J-20 और पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 व JF-17 जेट का कोई मुकाबला नहीं है. (Image: India in France Twitter)

एयर मार्शल (रिटायर्ड) रघुनाथ नांबियार का कहना है कि इस वक्त राफेल सबसे बेस्ट एयरक्राफ्ट है. इसकी तुलना पाकिस्तान के एफ-16 और जेएफ-17 जैसे लड़ाकू विमान कहीं नहीं ठहरते हैं. अगर चीन के चेंग्दू जे-20 से राफेल की तुलना की जाए, तो भी राफेल ही सुपीरियर है. (Image: ANI)

नांबियार का यह भी कहना है कि 18 साल से कोई नया फाइटर एयरक्राफ्ट भारतीय वायुसेना में एड नहीं हुआ है. आखिरी फाइटर एयरक्राफ्ट 2002 में आया था, जो कि सुखोई (Su-30MKI) था. अब 18 साल बाद एक आधुनिक और भारी क्षमता वाला फाइटर हमारे पास आ रहा है. (Image: Su-30MKI)

भारतीय वायुसेना की एयरक्राफ्ट क्षमता की बात करें तो यह दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर वायुसेना है. इसके बेड़े में अब राफेल के अलावा 66 MiG-29, 51 मिराज 2000, 139 अपग्रेडेड जगुआर, 110 MiG-29 फलक्रम्स के अलावा SU-30 MKI, MiG-21 BISON, तेजस जैसे एयरक्राफ्ट शामिल हैं, जो दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं. हैलीकॉप्टर फ्लीट में चेतक व चीता, MI-26, MI-25/MI-35 प्रमुख हैं. (Image: Mirage 2000)

चीन की वायुसेना की ताकत आंकें तो पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरफोर्स है. साल 2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के पास 2800 मेन स्ट्रीम एयरक्राफ्ट हैं. चीनी वायुसेना में 1900 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, 192 मॉडर्न लॉन्चर भी शामिल हैं. इसका सबसे प्रमुख एयरक्राफ्ट चेंग्दू जे-20 है. (Image: Chengdu J-20)

पाकिस्तानी वायुसेना दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी वायुसेना है. इसकी क्षमता की बात करें तो इसके बेड़े में 400 कॉम्बैट और 300 अन्य सपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं. पाकिस्तानी वायुसेना में MiG-19, MiG-21-S एयरक्राफ्ट, 45 F-16 फाइटर फाल्कन एयरक्राफ्ट, 70 JF-17 एयरक्राफ्ट, 69 मिराज IIIs, 90 मिराज Vs और 136 F-7s शामिल हैं. (Image: J-17)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top