MUST KNOW

कोविड-19: भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 67.62% हुआ, मृत्युदर गिरकर 2.07% हुई: सरकार

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा कि भारत में कोविड ​​-19 (Covid-19) से ठीक हो चुके रोगियों (Covid Recovered Patients) की संख्या 13,28,336 हो गई है और इसी के साथ गुरुवार को स्वस्थ होने की दर (Covid Recovery Rate) सुधर कर 67.62 प्रतिशत हो गयी. वहीं, मृत्यु दर (Covid fatality Rate) घटकर 2.07 प्रतिशत रह गयी. मंत्रालय ने बताया कि ठीक हो चुके मरीजों की संख्या अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या से 7,32,835 ज्यादा है.

मंत्रालय ने कहा कि अभी देश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों (Coronavirus Active Cases) की संख्या 5,95,501 है. यह कुल मामलों के प्रतिशत के रूप में 30.31 प्रतिशत है, जो 24 जुलाई को 34.17 प्रतिशत थी. इस प्रकार इसमें खासी गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 46,121 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी. मंत्रालय ने कहा कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है और यह 67.62 प्रतिशत की ऊंचाई तक पहुंच गया है.

इस रणनीति पर केंद्रित गया ध्यान
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र और राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों द्वारा ‘परीक्षण, पता करना व उपचार’ (Test, Trace & Treat) की रणनीति के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया गया. इसके अलावा अस्पताल के बुनियादी ढांचे और परीक्षण सुविधाओं को बढ़ाया गया. अस्पताल में भर्ती रोगियों का मानक दिशानिर्देशों के अनुसार उपचार पर जोर दिया गया. इससे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मृत्यु पर नियंत्रण हो पाया.

लगातार आठवें दिन 50,000 से ज्यादा मामले
इस बीच भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई. वहीं, इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कुल 904 लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 40,699 हो गई.

यह लगातार आठवां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच पांच अगस्त को की गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top