MUST KNOW

How to Get Pension: आसान तरीके से खुल जाएगा पेंशन अकाउंट, 30 हजार मंथली पाने के लिए करें ये इंतजाम

How to Open NPS Account for Pension: रिटायरमेंट प्‍लानिंग सभी के लिए जरूरी है. इसके लिए कई विकल्‍प हैं. नेशनल पेंशन सिस्‍टम यानी एनपीएस उनमें से एक है. कोई भी शख्स नौकरी में रहते हुए एनपीएस अकाउंट खुलवा सकता है और पेंशन खाते में नियमित रूप से इसमें कॉन्ट्रिब्‍यूशन कर सकता है. NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. ये आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं. इस अकाउंट में निवेया कर आप टैक्स छूट का भी लाभ ले सकते हैं. एनपीएस के तहत इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है.

2 तरह का खुलता है खाता

नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में 2 तरह के खाते खोलने की सुविधा मिलती है. इसमें टियर-1 अकाउंट पेंशन अकाउंट होता है. वहीं, टियर-2 अकाउंट वॉलंटियरी सेविंग्स अकाउंट है. जिन एनपीएस सब्सक्राइबर का टियर-1 अकाउंट है, वे टियर-2 अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए ऑफलाइन या एनपीएस पोर्टल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

30 हजार मंथली के लिए कैसे करें इंतजाम

हमने यहां निवेशक की औसत उम्र 25 साल मानी है. वहीं, इसमें 5 हजार रुपये मंथली योगदान को बेस बनाया है. 25 साल की उम्र से अगर योजना से जुड़ते हैं तो इसमें 60 साल की उम्र तक यानी 35 साल तक निवेश करना होगा.

NPS में मंथली निवेश: 5000 रुपये (72,000 रु सालाना)
35 साल में कुल योगदान: 21 लाख रुपये
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 8%
मेच्योरिटी पर कुल रकम: 1.15 करोड़ रुपये
एन्युटी परचेज: 55%
अनुमानित एन्युटी रेट: 6%
60 की उम्र पर पेंशन: 31750 रुपये महीना
एक मुश्त कैश: 51 लाख

नोट: यहां हमने NPS कैलकुलेटर पर 55 फीसदी रकम से एन्युटी खरीदने पर कैलकुलेशन किया है. एन्युटी आपके और इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक कांट्रैक्ट होता है. इस कांट्रैक्ट के तहत नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में योजना में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है.

कैसे खोलें ऑनलाइन अकाउंट

  • सबसे पहले आप NPS ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाएं. https://www.npstrust.org.in/content/open-your-nps-account-online
  • इसके बाद ऑनलाइन सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन का पेज पर यूजर को न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आधार या पैन नंबर दर्ज करें. आपको मोबाइल पर इससे संबंधित वन टाइम पासवर्ड आएगा. इसे वेरीफाई कर दें.
  • ओटीपी डालने के बाद यूजर को कंटीन्‍यू के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यूजर के पास एक एकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा.
  • इसके साथ यूजर का नाम भी होगा. ओके बटन दबाने पर यूजर को अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी.
  • फिर यूजर से उसकी बैंक डिटेल्स मांगी जाएगी.
  • इसके बाद एक परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर यानी पीआरएएन मिलेगा.
  • इसकी मदद से एनपीएस में लॉग-इन कर सकते हैं.

किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत

आधार या पैन कार्ड
ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए नेट बैंकिंग सुविधा, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड.
पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ
हस्ताक्षर की गई फोटो

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top