MUST KNOW

Lockdown के बाद करियर के 5 बेस्ट ऑप्शन्स, शानदार हो सकती है कमाई

नई दिल्ली: कोरोना काल में कई ऐसे लोग हैं जिनकी नौकरियां जा चुकी हैं. कइयों की सैलरी आधी हो गई है. ऐसे में लाजमी है यह सोचना कि आगे क्या होगा. यदि आप अपने करियर और नौकरी के बारे में सोचकर परेशान हो रहे हैं, तो यह खबर आपके अंदर जोश भर देगी. अगर आप लॉकडाउन को लेकर परेशान हैं तो एक बार दिमाग दौड़ाइए कि आप क्या अलग कर सकती हैं. किस्मत को दोष न देकर रास्ता ढूंढिए कि कैसे आप अपनी इनकम सोर्सेस को बंद होने से रोक सकते हैं.

घर बैठकर आप ये रिसर्च कर सकते हैं कि इस वक्त कौन-से ऐसे करियर या बिसनेस हैं ग्रो करेंगे. क्या यहां आपके लिए कोई संभावनाएं मौजूद हैं. तभी आप एडवरसिटी में से ऑपर्चुनिटी ढून्ढ पाएंगे. यानी आपदा में भी आपको अवसर नजर आएंगे. पांच ऐसे क्षेत्र हैं, जो लॉकडाउन के बाद भी ग्रो करेंगे. आइए इनके बारे में जानते हैं:

ई-कॉमर्स
ज्यादातर लोग राशन मार्ट में जाकर या किराने की दुकान से खरीदते हैं. जबकि लॉकडाउन के बाद से लोगों ने होम डिलीवरी करवानी शुरू कर दी है. यानी जो आदत लोगों की कई सालों में पड़ती वो उन्होंने इन कुछ ही महीनो में अपना ली. लोग यह समझ चुके हैं कि घर बैठे चीज आ सकती है. कोरोना जल्दी खत्म नहीं होने वाला है, इसलिए लोग ऑनलाइन ऑर्डर करने की आदत डाल रहे हैं. यही कारण है कि ऑनलाइन सर्विस देने वाली कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ा ली है. कई सारी इक्लेक्ट्रॉनिक कंपनियां जो कि ई-कॉमर्स में नहीं हैं, वे भी इस तैयारी में हैं. आप अपना ई-कॉमर्स बिसनेस शुरू कर सकते हैं या इन बड़ी कंपनियों में अपने प्रॉडक्ट बेच सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग
इन कुछ महीनों में तकरीबन 78% बढ़ोतरी हुई सोशल मीडिया यूसेज में. डिजिटल पेमेंट में बहुत बड़ा बदलाव आया है. स्टेंडअप कॉमेडी, लाइव परफॉर्मेंस यह सब डिजिटली हो रहे हैं. यहां तक कि ऑडिशन भी ऑनलाइन हो रहे हैं. मल्टी नेशनल कंपनीज अपनी कॉन्फ्रेन्से ऑनलाइन कर रही हैं. हम सबने यह सीखा है कि खुद को डिजिटली एक्टिव रखना कितना जरूरी है. ऐसे में आप सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन मार्केटिंग या फिर ई मेल, वॉट्सऐप मार्केटिंग में अपना भविष्य तलाश सकते हैं.

ऑनलाइन एजुकेशन
लॉकडाउन में यूजीसी ने ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए एक स्पेशल कमेटी बनाई है. दिल्ली विश्वविधालय ने ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी कर ली है. ऑनलाइन पढ़ाई को स्कूल और कॉलेज ने तेजी से अपनाया है. सिलेबस कवर हो रहे हैं, एग्जाम हो रहे हैं. इसमें आप किसी को डिजिटल ट्यूशन दे सकते हैं.

हेल्थकेयर
यह सेक्टर हमेशा से ही संभावनाओं से भरा रहता है. लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसका महत्व बढ़ गया है. आप यह देखिए कि हेल्थ केयर में आपकी कोई रूचि मेल खाती है

टेक्निकल जॉब्स
आजकल सभी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. इससे आईटी की संभावनाएं बढ़ गई हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां इससे काफी खुश हैं. नेटफ्लिक्स, अमेजन आदि के सब्सक्रिप्शन बढ़ गए हैं. ऐसे में अब टेक्विकल स्किल रखने वालों की मांग काफी बढ़ जाएगी. आप वेब डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट और साइबर सिक्योरिटी में अपना भविष्य तलाश सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top