FINANCE

इन 5 बैंकों में बचत खाते पर मिलेगा सालाना 7.5 फीसदी तक ब्याज, चेक करें डिटेल

Best savings account Interest Rates: बचत खाता खुलवाते समय शायद ही कोई व्यक्ति ब्याज दरों के बारे में सोचता हो. ज्यादातर सेंविंग्स अकाउंट खुलवाने का सिर्फ एक ही मकसद होता है – पैसे जमा करना. लेकिन सोचिए कि आप बैंक में पैसे भी जमा करें और आपके सेविंग्स अकाउंट पर FD जितना ब्याज मिले. बड़े बैंकों के मुकाबले देश के स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग्स अकाउंट पर 7.5 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. आइए 5 स्मॉल फाइनेंस बैंकों के बचत खाते की ब्याज दरों के बारे में जानते हैं.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर सालाना 4 फीसदी
1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक पर सालाना 6.25 फीसदी
10 लाख रुपये से ज्यादा पर सालाना 6 फीसदी

(ये रेट 1 जून 2020 से लागू हैं.)

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक

1 लाख रुपये से कम जमा पर सालाना 4 फीसदी
1 लाख से लेकर 5 लाख रुपये से कम राशि पर सालाना 5 फीसदी
5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये से कम राशि पर सालाना 6 फीसदी
10 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपये से कम की राशि पर सालाना 7 फीसदी
5 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये से कम की राशि पर सालाना 6.5 फीसदी

(ये रेट 25 मई 2020 से लागू हैं.)

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर सालाना 4.5 फीसदी
1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक पर सालाना 5.5 फीसदी
10 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की राशि पर सालाना 6.5 फीसदी
5 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि होने पर सालाना 7.5 फीसदी

(ये रेट 10 अप्रैल 2020 से लागू हैं.)

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक

10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर सालाना 5 फीसदी
10 लाख रुपये और उससे ज्यादा राशि पर सालाना 6 फीसदी

(ये रेट 1 मई 2020 से लागू हैं.)

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

1 लाख रुपये तक की राशि पर सालाना 4 फीसदी
1 लाख से 5 लाख रुपये तक की राशि पर सालाना 5 फीसदी
5 लाख से 50 लाख रुपये तक की राशि पर सालाना 5.25 फीसदी
50 लाख से 5 करोड़ रुपये तक की राशि पर सालाना 6.25 फीसदी
5 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि पर सालाना 6.5 फीसदी

(ये रेट 4 अगस्त 2020 से लागू हैं.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top