MUST KNOW

मोदी सरकार ने डाल दिए हैं 2000 रुपये आपके खाते में, अगर नहीं मिला तो यहां जानें लेने का तरीका

नई दिल्ली: मोदी सरकार (Modi Govt) ने लॉकडाउन के दौरान हो रहे आर्थिक परेशानियों से बचाने के लिए आपके खाते में 2000 रुपये डाल दिए हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisaan) योजना के तहत इस रविवार को ही किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि डाल दी गई है. लेकिन कई किसान हैं जिनको शायद ये पैसा नहीं मिल पाया है. बेहद मामूली गलतियों की वजह से भी खाते में पैसा मिलने में दिक्कत हो सकती है. हम बता रहे हैं इस योजना के तहत पैसा लेने का तरीका…

मोदी सरकार नहीं डाल पाई है सभी किसानों के बैंक खातों में पैसा
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत देश के किसानों को आर्थिक मदद दी जा रही है. लेकिन अभी भी देश के सभी किसानों को पैसा नहीं भेजा जा सका है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 73 प्रतिशत,  हरियाणा के 85 फीसदी, राजस्थान के 82 प्रतिशत, मध्य प्रदेश के केवल 10 फीसद, बिहार के 97 फीसदी, गुजरात के 92 फीसद, महाराष्ट्र के 82 फीसदी,  तेलंगाना के 91 फीसदी, उत्तराखंड के 90 प्रतिशत किसानों के खातों में ही छठी किस्त के रूप में 2000 रुपये पहुंच पाए हैं. मतलब साफ है कि बैंक खाते की जानकारी में गड़बड़ी के कारण ही पैसा ट्रांसफर नहीं किया जा सका है.

घर बैठे ठीक करें अपनी जानकारी
जानकारों का कहना है कि जिन किसानों को पैसा नहीं मिला है उनके बैंक खाते की जानकारी में गड़बड़ी एक कारण हो सकता है. मसलन, हो सकता है आपने अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी सही नहीं दी हो. या फिर आपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) नंबर की गलत जानकारी दे दी हो. आप घर बैठे अपने मोबाइल में पीएम किसान ऐप डाउनलोड करके इन गलतियों को ठीक कर सकते हैं. तरीका भी है बेहद आसान…

  • PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
  • होम पेज पर पहुंचते ही आपको कॉर्नर पर Edit Aadhaar Details का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक करें
  • यहां आप अपना सही आधार नंबर दर्ज कर सबमिट करें
  • अगर आपके आवेदन में या आधार में नाम अलग-अलग है तो इसे ऐप में ही ठीक किया जा सकता है
  • अगर ऐप पर ठीक न कर पाएं तो अपने नजदीकी लेखपाल या कृषि विभाग के दफ्तर से सीधे संपर्क करें

हेल्पलाइन नंबर से ही मिल सकती है मदद
पीएम किसान योजना में आवेदन के बावजूद पैसा नहीं मिला है तो आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क कर सकते हैं. आप कृषि मंत्रालय के दूसरे नंबर (011-23381092) पर भी बात कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top