FINANCE

पेंशन पाने वालों के लिए खुशखबरी, SBI की नई सर्विस से घर बैठे मिलेंगे ये सभी सुविधाएं

यह खास तौर से पेंशन अकाउंट होल्डर्स के लिए है. SBI ने कहा है कि इसे ऑपरेट करना बेहद आसान है. इससे 54 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा. SBI पेंशन पेमेंट करने वाला देश का सबसे बड़ा बैंक है. बैंक सीनियर सिटीजन्स को बेहतर सर्विस मुहैया कराता है.

बैंक के पास केंद्र सरकार की एजेंसियों जैसे रेलवे (Railways), डिफेंस (Defence), डाक (Postal), टेलीकॉम (Telecom) और सिविल डिपार्टमेंट से करार हैं. कई राज्य सरकार के विभाग और दूसरे स्वायत्त निकायों (autonomous bodies) के कर्मचारियों की पेंशन भी इस बैंक से प्रोसेस होती है.

कैसे करें रजिस्टर- सबसे पहले आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pensionseva.sbi/ पर विजिट करना होगा. सबसे पहले आपको 5 कैरेक्टर की यूजर आईडी बनानी होगी. उसके बाद अब अपना पेंशऩ अकाउंट नंबर एंटर करना होगा. आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ (जन्म तिथि) दर्ज करना होगा.

पेंशन का पेमेंट करने वाले बैंक का ब्रांच कोड डालें. जो आपने ब्रांच में रजिस्टर्ड मेल आई डी दी, उसे दर्ज करें. अब नया पासवर्ड डालकर इसे सेव करके रख लें. इस तरह आप इस साइट पर अपना अकाउंट बना सकेंगे.

जानिए किस तरह की मिलेगी सर्विस- कैलकुलेशन शीट्स को डाउनलोड करना, पेंशन स्लिप/फॉर्म 16, पेंशन प्रोफाइल की जानकारी, लाइफ सार्टिफिकेट स्टेटस, ट्रांजेक्शऩ डिटेल जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top