MUST KNOW

ATM कार्ड और PIN का रखें ध्यान, सुरक्षित ट्रांजैक्शन के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

Tips for safe ATM transaction: आज के दौर में ATM/डेबिट कार्ड से कैश ट्रांजेक्शन आम बात हो चली है. बेहद कम ही लोग ऐसे हैं जो कैश निकालने के लिए बैंक जाते हैं. हालांकि बेहद बड़े अमाउंट की निकासी के लिए आज भी बैंक ही जाना होता है लेकिन छोटे अमाउंट के लिए ATM से ट्रांजेक्शन को बेहतर माना जाने लगा है. ATM से कैश निकालना आसान और सुविधाजनक तो है लेकिन इससे जुड़े फ्रॉड की खबरें भी समय-समय पर सामने आती रहती हैं.

ऐसे में डेबिट या ATM कार्ड का सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना और ATM से ट्रांजेक्शन के वक्त सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. लेकिन यह मुश्किल नहीं है, कुछ टिप्स को फॉलो कर आप अपने एटीएम कार्ड और पिन को सुरक्षित रख सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इनके बारे में जानकारी दी है.

इन सेफ्टी टिप्स का रखें ध्यान

  • एटीएम या POS मशीन पर एटीएम कार्ड का इसेतमाल करते हुए कीपैड को अपने हाथ से कवर कर लें.
  • अपने पिन या कार्ड डिटेल्स को कभी भी शेयर नहीं करें.
  • अपने कार्ड पर कभी भी पिन न लिखें.
  • ऐसे टैक्स्ट मैसेज, ईमेल और कॉल का जवाब नहीं दें जिसमें कार्ड डिटेल्स या पिन के बारे में पूछा जा रहा है.
  • अपनी जन्मदिन, फोन या अकाउंट नंबर की संख्या को अपनी पिन के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  • अपने ट्रांजैक्शन की रसीद को नष्ट कर दें या कहीं बिल्कुल सुरक्षित जगह पर रखें.
  • अपने ट्रांजैक्शन को शुरू करने से पहले देख लें कि आसपास कहीं स्पाई कैमरे तो मौजूद नहीं है.
  • एटीएम या POS मशीन का इस्तमाल करते हुए कीपैड मैनिपुलेशन, हीट मैपिंग और शोल्डर सर्फिंग से सावधान रहें.
  • ट्रांजैक्शन अलर्ट के लिए साइन अप करना नहीं भूलें.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top