MUST KNOW

ये ऐप्स खाली कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट, जल्दी से देख लें लिस्ट

नई दिल्ली: मोबाइल में नेट इस्तेमाल करने वाले सावधान हो जाएं. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में ऐसे कई ऐप्स (Apps) हैं जो बिना बताए आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं. नई चेतावनी में कहा गया है कि ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जिन्हें क्लिक करने से आपके बैंक खाते में रखा पैसा गायब हो सकता है. साइबर सिक्यॉरिटी और सॉफ्टवेयर फर्म Sophos के शोधकर्ताओं ने इन खतरनाक ऐप्स का खुलासा किया है. रिपोर्ट की मानें तो ये सभी फ्लिसवेयर (fleeceware) ऐप्स हैं और इन्होंने गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी का उल्लंघन किया है.

इंटरनेट ऐप्स पर काम करने वाले रिसर्चर जगदीश चंद्रियाह का कहना है कि गूगल द्वारा बनाए नियमों के अनुसार ही भ्रामक मार्केटिंग कॉपी को पकड़ा जा सकता है. लेकिन इन कोड्स में भी कुछ खामी है, जिसका फायदा उठाकर सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने का तरीका निकाल लिया जाता है. जगदीश ने आगे बताया कि ये ऐप्स मोबाइल यूजर्स के खाते से पैसे चोरी करने के लिए कई फ्लिसवेयर तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. कई बार तो आपको फ्री सब्सक्रिप्शन की बात करके भी आपके खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं. फ्लिसवेयर एक प्रकार का मैलवेयर मोबाइल ऐप्लिकेशन है, जो छिपी हुई सब्सक्रिप्शन फीस के साथ आता है. ये ऐप्लिकेशन उन यूजर्स का फायदा उठाते हैं, जो नहीं जानते कि ऐप हटाने के बाद उन्हें सब्सक्रिप्शन किस तरह कैंसिल करना है.

ये हैं वो ऐप्स जो चुरा सकते हैं आपका पैसा

com.photoconverter.fileconverter.jpegconverter

com.recoverydeleted.recoveryphoto.photobackup

com.screenrecorder.gamerecorder.screenrecording

com.photogridmixer.instagrid

com.compressvideo.videoextractor

com.smartsearch.imagessearchcom.emmcs.wallpapper

com.wallpaper.work.application

com.gametris.wallpaper.application

com.tell.shortvideocom.csxykk.fontmoji

com.video.magiciancom.el2020xstar.xstar

com.dev.palmistryastrology

com.dev.furturescopecom.fortunemirror

com.itools.prankcallfreelitecom.isocial.fakechatc

om.old.mecom.myreplica.celebritylikeme.pro

com.nineteen.pokeradar

com.pokemongo.ivgocalculator

com.hy.gscanner

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top