GADGETS

Samsung ने लॉन्च किया पावरफुल फोन गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी

Samsung ने मंगलवार को अपना पावरफुल फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी नोट 20 (Galaxy Note 20) और नोट 20 अल्ट्रा 5जी (Galaxy Note20 Ultra 5G ) लॉन्च किया है. हालांकि इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग पहले ही हो गई थी, लेकिन अब इन दोनों फोन को भारतीय बाजार में भी उतार दिया गया है. यूजर गैलेक्सी नोट 20 को 77,999 रुपये, जबकि गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा को 1,04,999 रुपये में खरीद सकेंगे. ये फोन पावरफुल फीचर से लैस हैं.

फोन के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है, जबकि गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में 6.9 इंच क्वाड एचडी प्लस डायनैमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है. ये दोनों ही फोन भारत में एग्जिनॉस 990 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन की खास बात यह है कि इसमें एस पेन (स्टायलस) भी दिया गया है. एस पेन स्टायलस IP68 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है और ये जेस्चर्स को सपोर्ट करता है. स्टायलस में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फीचर भी है, जो आपको अपने हाथ से लिखे नोट्स को वर्ड या पावरपॉइंट फाइल में बदलने की सुविधा देता है. इसके अलावा, दोनों ही फोन सैमसंग DEX सपोर्ट के आते हैं. गैलेक्सी नोट 20 में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई पर रन करता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है- 64मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है. फोन 30 एक्स स्पेस जूम सपोर्ट के साथ आता है. फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. फोन में 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है.

वहीं गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है. इसके साथ इसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी वाइड ऐंगल कैमरा मिलता है, इसके साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं. साथ ही, इनमें लेजर ऑटोफोकस भी दिया गया है. यह 8के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता. इनमें 120FPS फुल एचडी रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. यह फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है. गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

क्या मिलेंगे ऑफर्स
सैमसंग गैलेक्नी नोट 20  मिस्टिक ब्लू, मिस्टिक ब्रॉन्ज और मिस्टिक ग्रीन कलर में उपलब्ध है, वहीं गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी मिस्टिंक ब्रॉन्ज और मिस्टिक ब्लैक कलर में उपलब्ध है. अगर फोन खरीदना चाहते हैं, तो सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल आउटलेट्स दोनों पर प्री-बुकिंग अभी 27 अगस्त तक चलेगी. गैलेक्सी नोट 20 की प्री-बुकिंग करने वाले बायर्स को 7000 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे, वहीं गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी की प्री-बुकिंग पर 10,000 रुपये के लाभ दिए जा रहे हैं. इन बेनिफिट्स का लाभ सैमसंग शॉप ऐप पर गैलेक्सी बड्स प्लस, गैलेक्सी बड्स लाइव, गैलेक्सी वॉच और गैलेक्सी टैब की खरीदारी पर लिया जा सकता है. इतना ही नहीं, HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पर फोन की खरीद पर Galaxy Note 20 स्मार्टफोन खरीदने पर 6000 रुपये कैशबैक ऑफर किया जा रहा है, जबकि Galaxy Note20 Ultra 5G की खरीद पर 9000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, नए गैलेक्सी Note 20 सीरीज के स्मार्टफोन की खरीद पर लोग 21000 रुपये तक के लाभ उठा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top