MUST KNOW

सितंबर महीने में किस-किस दिन बंद रहेगा आपका बैंक, चेक कीजिए RBI की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली. दो दिन बाद सितंबर (September 2020) का महीना शुरू होने वाला है. इस महीने में कई त्यौहार होते हैं, जिस कारण बैंक के साथ कई शासकीय कार्यालय भी बंद होते हैं. आपको बता दें कि सितंबर महीने में 12 दिन बैंक बंद (Bank Holiday) रहेंगे. ऐसे में अगर हमें कोई बैंकिंग कार्य बैंक ब्रांच में जाकर निपटाना है, तो हमें यह जरूर जान लेना चाहिए कि उस दिन बैंक की छुट्टी नहीं हो. आरबीआई (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार देश में कार्यरत बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, साथ ही सितंबर में कुछ अतिरिक्त छुट्टियां भी हैं और कुछ क्षेत्रीय त्यौहार भी हैं. इन त्योहारों पर देश के कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टियां होंगी.

RBI ने सितंबर 2020 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. सितंबर में बैंकों की बहुत ज्यादा छुट्टियां पड़ रही हैं. आइए जानते हैं कि सितंबर महीने में किन-किन तारीखों को बैंकों बंद रहने वाले हैं.

01 सितंबर – सिक्किम में ओणम की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
02 सितंबर – श्री नारायण गुरु जयंती मनाई जाएगी. इस दिन गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
06 सितंबर – रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
12 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार रहने की वजह से इस दिन सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
13 सितंबर – रविवार को भी सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
17 सितंबर – महालय अमावस्या के कारण अगरतला, कोलकाता और बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
20 सितंबर – रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
21 सितंबर – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस है. इस दिन कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

23 सितंबर – हरियाणा हीरोज शहादत दिवस के मौके पर हरियाणा में बैंकों में अवकाश रहेगा.
26 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार रहने की वजह से देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
27 सितंबर – रविवार को भी सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
28 सितंबर – सरदार भगत सिंह जयंती के कारण पंजाब में कई बैंकों में अवकाश रहेगा.

जानिए SBI की ओटीपी आधारित कैश निकालने की नई सर्विस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एटीएम से कैश निकासी के नियम में बड़ा बदलाव किया है. देश के सबसे बड़े बैंक के ग्राहकों को अब रात में एटीएम से कैश निकासी के वक्त खाते से जुड़े नंबर वाला मोबाइल साथ में रखना होगा. बैंक ने रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक एटीएम से 10 हजार रुपये से अधिक कैश निकासी के लिए OTP बेस्ड सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. बैंक ने कहा है कि एसबीआई ग्राहक अगर दूसरे बैंक के एटीएम से कैश निकासी करेंगे तो यह सिस्टम लागू नहीं होगा. यानी दूसरे बैंक के एटीएम से निकासी पहले की तरह बिना ओटीपी पूरी हो जाएगी.

कैसे काम करेगा नया सिस्टम-एसबीआई के ग्राहकों को एटीएम से निकासी के वक्त अपना मोबाइल साथ रखना होगा. ट्रांजैक्शन के दौरान खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर बैंक की ओर से एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा. एटीएम में पासवर्ड के साथ यह ओटीपी नंबर भी एंटर करना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top