MUST KNOW

Amazon Wow Salary Days Sale: फ्रिज, TV, AC पर 50% तक छूट, 3 सितंबर तक खरीदारी का मौका

Amazon Wow Salary Day Sale 1-3 September begins: अमेजन पर आज से WoW सैलरी डेज सेल शुरू हो गई है. इस सेल के दौरान अप्लयांसेज, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, फर्नीचर आदि पर बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं. यह सेल 3 सितंबर तक चलेगी. सेल में LG, Bosch, Bajaj, Bose, Sony, Dell, Mi Android TVs, Hometown, Duroflex, Sleepwell आदि के प्रोडक्ट्स पर बड़ी बचत का मौका है. इस सेल में खरीदारी पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद हैं.

इसके साथ जो ग्राहक खरीदारी करते समय बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ऑप्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें न्यूनतम 7,500 रुपये के ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. यह क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 7,500 रुपये और क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर अधिकतम 2,000 रुपये तक हो सकता है.

लार्ज अप्लायंसेज पर 50% तक की छूट

सेल में लार्ज अप्लायंसेज पर 50 फीसदी तक की छूट मिल रही है. इसमें LG, सैमसंग, वर्लपूल, Haier, गोदरेज आदि के रेफ्रिजरेटर पर 35 फीसदी तक डिस्काउंट मौजूद है. इसके साथ Voltas, Daikin, LG, Godrej, Sanyo आदि बांड के एसी पर 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी. वहीं, KAFF, Hafele, Prestige, Faber आदि की चिमनी पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.

अमेजन की इस सेल में टीवी पर 35 फीसदी की छूट मौजूद है. इसमें प्रीमियम टीवी पर 30 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ 4k टीवी पर 35 फीसदी तक की छूट मौजूद है.

कंप्यूटिंग डिवाइस और एक्सेसरीज पर भी ऑफर

सेल के दौरान किचन और होम अप्लायंसेज पर 50 फीसदी तक छूट मौजूद है. इसमें वॉटर प्यूरिफायर, गीजर, मिक्सर ग्राइंडर आदि पर बेहरीन ऑफर्स हैं. वॉटर प्यूरिफायर की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. वहीं, बजाज, Prestige और Bosch आदि के मिक्सर ग्राइंडर पर भी ऑफर है. गीजर पर 40 फीसदी तक छूट मिल रही है.

वहीं, सेल में स्पीकर 50 फीसदी तक सस्ते मिल रहे हैं. कैमरा और एक्सेसरीज पर 60 फीसदी तक डिस्काउंट मौजूद है.

कंप्यूटिंग डिवाइस और एक्सेसरीज पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट मौजूद है. वहीं लैपटॉप पर 40 फीसदी, गेमिंग पर 40 और स्मार्टवॉच पर भी 40 फीसदी की छूट है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top