FINANCE

मैच्योरिटी से पहले FD तोड़ना अक्लमंदी नहीं, देखिए कितनी लगती है पेनाल्टी

नई दिल्ली: भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक बेहद पसंदीदा निवेश का विकल्प माना जाता है. इसके पीछे सीधे तौर पर दो कारण है. पहला इसमें जोखिम कम (low risk) है, दूसरा इसमें आपको गारंटीड रिटर्न (guaranteed returns) मिलता है. इसलिए जो लोग सुकून और सुरक्षित निवेश को पसंद करते हैं, वो FD में पैसा डालते हैं. इसलिए निवेशक के पास ढेरों विकल्प होने के बावजूद FD की लोकप्रियता कम नहीं हुई है. अगर आप भी FD में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए. हम आपको यहां पर FD से प्री-मैच्योर निकासी को लेकर जानकारी दे रहे हैं. 

दो तरह के FD विकल्प 
जब आप बैंक FD खोलने जा रहे हैं तो आप दो तरह के विकल्पों को चुन सकते हैं. एक है प्री-मैच्योर निकासी की सुविधा (premature withdrawal facility) और दूसरी है बिना प्री-मैच्योर निकासी सुविधा (non-premature withdrawal facility).
आप अपने बैंक FD खाते से आंशिक निकासी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पेनाल्टी चुकानी पड़ेगी, या फिर आप मैच्योरिटी के पहले अपना FD खाता भी बंद कर सकते हैं 

कितना लगती है पेनाल्टी? 
अगर आप मैच्योरिटी पीरियड के पहले अपने FD खाते से पैसा निकालते हैं या खाते को बंद करते हैं, तो आप पर कुल FD अमाउंट का 0.55% से लेकर 1% तक पेनाल्टी चार्ज लग सकता है.  
1. SBI बैंक में FD खाता है तो, 5 लाख रुपये के न्यूनतम डिपॉजिट पर 0.05 परसेंट की पेनाल्टी लगेगी, अगर 5 लाख से ऊपर और 1 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट है तो 1% पेनाल्टी चार्ज की जाएगी
2. SBI में इसी तरह 3 लाख के FD 1500 रुपये पेनाल्टी लगेगी, जबकि अगर 18 लाख रुपये की FD है तो 18,000 रुपये पेनाल्टी के तौर पर चुकाने पड़ेंगे
3. ICICI बैंक में FD खाता है तो अगर एक साल के अंदर और 5 करोड़ से कम FD है तो 0.50 परसेंट की पेनाल्टी लगेगी, इससे ऊपर 1 परसेंट की पेनाल्टी लगेगी 
4. इसी तरह HDFC भी प्री-मैच्योर निकासी पर 1 परसेंट पेनाल्टी चार्ज करता है 

FD से पैसा निकालते समय ये ध्यान रखें कि जब आप पैसा निकालने जाएंगे तो आपकी FD पर मिलने वाला ब्याज हमेशा मौजूदा ब्याज से कम होगा. जैसे की अगर आपने 3 साल लिए FD खुलवाया तो 3 साल के लिए ब्याज दर 8 परसेंट थी, लेकिन आपने एक साल के अंदर ही पैसा निकाल लिया तो 8 परसेंट की दर से निकाली नहीं होगी, बल्कि 1 साल की दर से होगी, जो कि 6 परसेंट होगा. इसलिए समय से पहले FD से पैसा निकालना घाटे का सौदा होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top