EDUCATION

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर, योगी सरकार ने दिया ये आदेश

लखनऊ: केंद्र सरकार की राह पर चलते हुए अब यूपी ने भी भर्ती परीक्षाओं के लिए केंद्रीकृत एजेंसी बनाने का फैसला किया है. यह एजेंसी सभी श्रेणी की नौकरियों के लिए समय समय परीक्षाएं करवाएगी. ऐसा करने से विभिन्न विभागों पर परीक्षा कराने का भार कम हो जाएगा. 

भर्ती परीक्षा कराने और रिजल्ट के लिए जिम्मेदार होगी एजेंसी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अफसरों के साथ एक बैठक में कहा कि भारत सरकार की तर्ज पर राज्य में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एक एजेंसी बनाई जाए. भविष्य में यही एजेंसी सभी प्रकार की भर्ती परीक्षाओं और रिजल्ट जारी करने के लिए जिम्मेदार होगी. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार के सभी विभागों और उपक्रमों में भर्ती परीक्षाएं नियमित और समयबद्ध ढंग से होनी चाहिए. 

कोरोना की चेन तोड़ने के उपाय करें अधिकारी : सीएम योगी
सीएम योगी ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सर्विलांस, डोर-टू-डोर सर्वे और मेडिकल टेस्टिंग को प्रभावी बनाया जाए. 

निर्धारित रूटों पर चलाई जाएं बसें : सीएम योगी
उन्होंने बसों के अंतर्राज्यीय आवागमन को सुचारु बनाने और सभी निर्धारित रूटों पर परिवहन निगम की बसें चलाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने लखनऊ और कानपुर नगर में कोरोना नियंत्रण के उपायो को मजबूत करने का निर्देश दिया. 

सभी दफ्तरों को ई- ऑफिस प्रणाली से जोड़ा जाए
सीएम ने कहा कि सभी दफ्तरों को समयबद्ध तरीके से ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ा जाए. साथ ही किसी भी विभाग में पत्रावलियां 7 दिन से ज्यादा समय तक लंबित न रहें. यदि किसी की लाइब्रेरी में तीन दिन से अधिक समय तक पत्रावली लंबित रहती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top