GADGETS

10,000 से कम कीमत में इन स्मार्टफोन ने बाजार में दी दस्तक, कैमरा, बैट्ररी, फीचर्स का जवाब नहीं

अगर आप खुद या अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को तोहफे में देने के लिए स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट काफी कम है. तो, आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. पिछले दो महीने में भारतीय बाजार में कई कंपनियों ने अपने बेहद सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है.

Poco M2: Poco M2 के दो वेरिएंट हैं- 6GB + 64GB और 6GB + 128GB. बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है जबकि दूसरे मॉडल को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Poco M2 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेंसर, 5 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI मौजूद है. फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1,080×2,340 पिक्सल के साथ मौजूद है. डिस्प्ले में कॉर्निंग ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है. Poco M2 में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन P2i कोटिंग के साथ आता है जो स्पलैश रसिस्टेंस के लिए है.

Redmi 9A: Redmi 9A की भारतीय बाजार में कीमत 6,799 रुपये इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसके 3GB रैम और 32GB वेरिएंट को 7,499 रुपये में खरीदा, जा सकेगा. 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MIUI 12 मौजूद है. इसमें 6.53 इंच का एचडी प्लस LCD डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G25 SoC प्रोसेसर के साथ 3GB तक की रैम मौजूद है. इसमें 32GB का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. Redmi 9A में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Redmi 9: Redmi 9 की भारतीय बाजार में कीमत 8,999 रुपये इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है, जबकि इसके 128GB स्टोरेज ऑप्शन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर है. 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MIUI 12 दिया गया है. स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस मौजूद है. Redmi 9 में 64GB और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Realme C12: Realme C12 की भारतीय बाजार में कीमत 8,999 रुपये इसके सिंगल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा fमौजूद है. इसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर है. इस फोन में 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें सुपर पावर सेविंग मोड भी है जिसमें चार्जर के बिना 2.9 दिन चलने का दावा किया गया है.

Realme C11: Realme C11 की भारतीय बाजार में कीमत 7,499 रुपये इसके एकमात्र 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मॉडल के लिए रखी गई है. इसमें एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस मिनी ड्रॉप डिस्प्ले मौजूद है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर 2GB की रैम के साथ दिया गया है. Realme C11 में 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Realme C11 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर मौजूद है. इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है. फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है.

Lava Z61 Pro: Lava Z61 Pro की भारतीय बाजार में कीमत 5,774 रुपये है. Lava Z61 Proमें 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है. फोन में 1.6GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है. इसके साथ 2GB की रैम और 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन माइक्रो एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है जिसके जरिए स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 3,100mAh की बैटरी को दिया गया है. Lava Z61 Pro में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top