MUST KNOW

Gayatri Mantra: रोज करें गायत्री मंत्र का जाप, मिलेंगे ये 5 बड़े फायदे

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंत्रों का जाप (Chanting Mantras) करने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मन के दुख, द्वेष, पाप, भय, शोक जैसे नकारात्मक चीजों का अंत हो जाता है. साथ ही मनुष्य मानसिक तौर पर जागृत हो जाता है. आपको बता दें कि प्रत्येक दिन गायत्री मंत्र (Gayatri Mantra) का जाप करना चाहिए. आपको इसका अद्भुत लाभ देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं कि गायत्री मंत्र का जाप किस समय करना चाहिए और इसका अर्थ क्या होता है.

गायत्री मंत्र
ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

गायत्री मंत्र का अर्थ
सृष्टिकर्ता प्रकाशमान परामात्मा के तेज का हम ध्यान करते हैं, वह परमात्मा का तेज हमारी बुद्धि को सन्मार्ग की ओर चलने के लिए प्रेरित करे.

गायत्री मंत्र जाप का समय
गायत्री मंत्र का जाप तीन बार किया जा सकता है. पहला समय है सूर्योदय से ठीक पहले, जिसे सूर्योदय के बाद तक करना चाहिए. दूसरा समय है दोपहर का और तीसरा समय है सूर्यास्त से ठीक पहले और सूर्यास्त के बाद तक करना चाहिए.

गायत्री मंत्र जाप के फायदे

-कहते हैं कि गायत्री मंत्र के जाप से दुख और दरिद्रता का नाश होता है, संतान की प्राप्ति होती है.

-मान्यता है कि गायत्री मंत्र जाप से मन शांत और एकाग्र रहता है. मुखमंडल पर चमक आता है.

-किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए गायत्री मंत्र का जाप किया जा सकता है.

-शिव गायत्री मंत्र का जाप करने से पितृदोष, कालसर्प दोष, राहु-केतु तथा शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है.

-शिव गायत्री मंत्र: ॐ तत्पुरुषाय विदमहे, महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्.

-नारियल का बुरा और घी का हवन गायत्री मंत्र के सा​थ करने से शत्रुओं का नाश होता है.

कहते हैं कि स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top