GADGETS

मारुति ऑल्टो समेत आपकी इन 10 फेवरेट कारों पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट, फटाफट करें चेक

कोरोना की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनी के सेल कम हुई है ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिये कंपनी अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही है.आइए जानें आपकी फेवरेट कार पर मिल रही है कितनी छूट?

फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों पर बेहतरीन डिस्काउंट और डील्स ऑफर कर रहे हैं. अगर आप इस महीने नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास ये बेहतर मौका है.

मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत में अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला हैचबैक है. यह हैचबैक बेहद सस्ती होने के साथ फ्यूल एफिशिएंट भी है. मारुति सुजुकी इस पर 18 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

टोयोटा भी मारुति सुजुकी बलेनो पर बेस्ड ग्लैंजा पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ग्लैंजा पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. टोयोटा 15 हजार रुपए लॉयल्टी बोनस भी ऑफर कर रही है. ऐसे कस्टमर्स जिन्हें लॉयल्टी बोनस नहीं मिल रहा है या जो लॉयल्टी बोनस का लाभ नहीं उठाना चाहते हैं, उनके लिए 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध कराया जा रहा है.

कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही भारत में नेक्स्ट जनरेशन i20 पेश करेगी. कंपनी एलीट i20 के पिछले जनरेशन मॉडल पर बेहतरीन डिस्काउंट और डील पेश कर रही है. इस महीने एलीट i20 के स्पोर्ट्स (Sportz) ट्रिम पर 35 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके अलावा 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.

नेक्स्ट जनरेशन i10 (ग्रैंड i10 NIOS) के लॉन्च होने के बाद भी, पिछली जनरेशन का मॉडल अभी भी भारतीय बाजार में बेचा जा रहा है. हुंडई इस महीने इस पर 40 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके अलावा इस पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

किया सेल्टॉस और क्रेटा पर ऑफर-इस वक्त 15 लाख के बजट में टॉप सेलिंग कार में किया की सेल्टॉस और हुंडई की क्रेटा है. दोनों कारें कस्टरमर्स को खूब पसंद आ रही हैं . अगर ऑफर की बात करें तो सेल्टॉस और क्रेटा पर डायरेक्ट कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा लेकिन फाइनेंस का अच्छा ऑप्शन है जिसमें आप कार की ईएमआई बनवा सकते हैं.

निसान अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी किक्स पर 75 हजार रुपये तक के बेनिफिट दे रही है इसमें 40 हजार का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार तक का लॉयल्टी ऑफर, 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15 हजार रुपये तक की एक्सेसरीज का डिस्काउंट मिल रहा है

प्रीमियम एसयूवी में टाटा की हैरियर भी काफी अच्छा कर रही है. टाटा हैरियर के डार्क एडिशन को छोड़ कर बाकी सभी मॉडल्स पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इस कार पर 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. टाटा की दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी निक्सन के डीजल मॉडल पर 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 20 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. निक्सन के पेट्रोल मॉडल पर 11 हजार रुपये तक का कोर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है

रेनो की एसयूवी डस्टर पर भी 70 हजार तक के बेनिफिट मिल रहे हैं. हालांकि डस्टर काफी पुरानी कार है लेकिन एसयूवी मार्केट में इसकी अच्छी पकड़ है. इस कार 7 परसेंट की ब्याज पर फाइनेंस करा सकते हैं और पहले 4 महीने आपको ईएमआई से छूट है. कार के एक मॉडल पर 20 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस, 22 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 3 साल के लिये ईजी केयर पैकेज का ऑफर है

महिंद्रा की एक्सयूवी 500 पर करीब 12 हजार का कैश डिस्काउंट, 30 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये तक का कारपोरेट डिस्काउंट और 5 हजार तक की कार एक्सेसरीज पर छूट है
जीप भी अपनी एसयूवी कंपास पर 1.80 लाख रुपये के तक के बेनिफिट दे रही है. इनमें से कुछ मॉडल पर 80 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है. एसयूवी के बढ़ते मार्केट को देखते हुए जीप मिनी कंपास कॉम्पैक्ट एसयूवी भी मार्केट में उतारने वाली है.महिंद्रा की प्रीमियम एसयूवी अल्टुरस जी4 पर 2.40 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 15 हजार रुपये का कारपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top