MUST KNOW

UAE में 13वें IPL का आगाज आज, मुंबई और चेन्नई के बीच पहला मुकाबला

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL की शुरुआत आज से  संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबूधाबी में हो रही है. पहला मुकाबला मुम्बई इंडियंस (MI)और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. Mumbai Indians की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और Chennai Super kings की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी  (MS Dhoni) कर रहे हैं.

मार्च अप्रैल में होना आईपीएल का 13 वां सीजन

उल्लेखनीय है कि पहले ये आईपीएल मार्च और अप्रैल में होना प्रस्तावित था लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इसे टालना पड़ गया था. बाद में BCCI ने तय किया था कि आईपीएल 2020 इस बार UAE में होगा क्योंकि इसी साल होने वाला T-20 वर्ल्ड कप रद्द कर दिया गया था. इस बार आईपीएल में दर्शकों को अनुमति नहीं होगी.

UAE के मैदानों पर कमजोर रही है मुंबई

आपको बता दें कि IPL में अब तक दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 28 मैच खेले हैं. 17 बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली है, जबकि 11 बार सीएसके ने बाजी मारी है. UAE में तो मुंबई इंडियंस ने यहां खेले गए आईपीएल 2014 सीजन के पहले चरण के अपने पांचों मुकाबले गंवाए थे. ऐसे में मुंबई के पास यूएई में पहली जीत हासिल करने की चुनौती होगी.  

इस तरह हैं दोनों टीमें-

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, सैम कुरेन, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, ऋतुराज गायकवाड़, नारायण जगदीशन , केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर.

मुंबई इंडियंस (MI)

रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेनघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, नाथन कूल्टर नाइल, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, जेम्स पैटिंसन.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top