GADGETS

बड़ी खुशखबरी- दशहरे और दिवाली से पहले सस्ती हुई Tata Motors Altroz, जानिए नई कीमत

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की प्रीमियम हैचबैक Altroz के डीजल वेरिएंट सस्ते हो गए हैं. XE और XE Rhythm वेरिएंट को छोड़कर Altroz डीजल के अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों में 40000 रुपये की कटौती हुई है.

पेट्रोल वेरिएंट्स के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि कंपनी ने अगस्त माह में ही Altroz की कीमतें बढ़ाई थीं. बढ़ोतरी 15000 रुपये तक की थी लेकिन उस वक्त भी बेस XE डीजल वेरिएंट की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ था.

Tata Altroz को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था. अब इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू है. कटौती के बाद Altroz डीजल वेरिएंट्स की नई एक्स शोरूम कीमतें दिल्ली में इस तरह हैं-Tata Altroz की नई कीमतें- Altroz XE की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये है. वहीं, Altroz XE Rhythm की कीमत भी 7.27 लाख पर स्थिर है.

Altroz XM की कीमत 7.90 लाख रुपये से गिरकर 7.50 लाख रुपये पर आ गई है. Altroz XM Style की कीमत 8.24 लाख रुपये से गिरकर 7.84 लाख रुपये रह गई है. Altroz XM Rhythm की कीमत 8.29 लाख रुपये से गिरकर 7.89 लाख रुपये रह गई है. Altroz XM Rhythm+Style की कीमत 8.54 लाख रुपये से गिरकर 8.14 लाख रुपये रह गई है.

Altroz XT की कीमत 8.59 लाख रुपये से गिरकर 8.19 लाख रुपये रह गई है. Altroz XT Luxe की कीमत 8.98 लाख रुपये से गिरकर 8.58 लाख रुपये रह गई है. Altroz XZ की कीमत 9.19 लाख रुपये से गिरकर 8.79 लाख रुपये रह गई है. Altroz XZ (O) की कीमत 9.35 लाख रुपये से गिरकर 8.95 लाख रुपये रह गई है. Altroz XZ Urban की कीमत 9.49 लाख रुपये से गिरकर 9.09 लाख रुपये रह गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top