MUST KNOW

आपका फायदा! फ्लाइट टिकट के रिफंड में हुई देरी तो एयरलाइंस देंगे ब्याज भी, जानें पूरी खबर

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बुक हुए हवाई टिकट (Air tickets) को कैंसिल करने पर हवाई कंपनियों (Airlines) को पैसा रिफंड समय पर करना होगा. ऐसा नहीं होने पर उसे यात्री को ब्याज के तौर पर अलग से भी पैसा देना होगा. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि यात्रियों को पूरा पैसा वापस करने का आदेश पहले ही एयरलाइंस कंपनियों को दिया जा चुका है.

याचिका पर चल रही है सुनवाई
एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों को रिफंड के बजाए टिकट के बदले क्रेडिट शैल दे रही थीं. इसी के विरोध में कुछ यात्रियों ने सुप्रीम कोर्ट से दखल देने की बात कही थी. हालांकि सरकार की तरफ से पहले ही डीजीसीए ने बताया था कि ग्राहकों की मर्जी के बगैर क्रेडिट शैल देना नियमों के खिलाफ है. सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में कहा गया था कि कुछ पैसेंजर्स एक तय समय के अंदर क्रेडिट शेल इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में फ्लाइट कैंसिल होने के बाद उन्हें पूरा रिफंड दिया जाना चाहिए.

इन टिकटों के कैंसिल होने पर मिलेगा पूरा रिफंड
जिन यात्रियों ने 25 मार्च से लेकर के 14 अप्रैल के बीच टिकट बुक करके 15 मार्च से 3 मई के बीच यात्रा करने का प्लान बनाया था, उनके लिए 100 फीसदी बिना कैंसिलेशन चार्ज काटे यात्रियों को पूरा पैसा रिफंड करना होगा. रिफंड में देरी पर मासिक 0.5 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. 

30 सितंबर तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक
केंद्र सरकार ने 31 अगस्त को इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट पर बैन को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ाया है. हालांकि, सरकार ने वंदे भारत मिशन के तहत चलाई जा रही फ्लाइट्स को छूट दी है. भारत में 25 मार्च से ही शेड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट्स को पूरी तरह से बंद कर रखा है. वहीं 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइटों को शुरू किया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top