MUST KNOW

Aadhaar कार्ड में आसानी से अपडेट होगा मोबाइल नंबर, नहीं पड़ेगी किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत

नई दिल्लीः आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत आपको हर जगह पड़ती है. बिना आधार के किसी भी तरह का कार्य आज के समय में नहीं हो सकता है. इस कार्ड को यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है. आधार में मोबाइल नंबर की बहुत अहमियत है. बिना इसके आपको किसी तरह का अपडेट या फिर ओटीपी प्राप्त नहीं हो सकता है. यूआईडीएआई ने आधार में मोबाइल नंबर को अपडेट करने के नियमों में काफी बदलाव कर दिया है. अब आप बिना किसी डॉक्यूमेंट की मदद के अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकेंगे.

यह है सुधार की शर्त
UIDAI ने आधार में जन्म तिथि को अपडेट करने के लिए कुछ शर्तें तय की हैं. इसके अनुसार यदि आपकी बर्थ डेट में बदलाव की स्थिति में तीन साल से कम का अंतर है तो आप संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ किसी भी नजदीकी आधार सुविधा केंद्र में जाकर उसमें सुधार करा सकते हैं. तीन साल से ज्यादा का अंतर होने पर आपको क्षेत्रीय आधार केंद्र में डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा. UIDAI ने कहा कि आधार में लिंग सुधार सुविधा अब एक बार ही मिलेगी.

आधार नंबर अपडेट कराने के लिए इस तरह बुक करें Appointment- 

  • आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट https://ask.uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
  • अब आपके सामने खुले पेज पर अपना फोन नंबर व कैप्चा कोड भरना होगा. 
  • इसके बाद सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक कर अपने फोन नंबर पर ओटीपी के लिए प्रोसीड करें. 
  • आपके फोन पर आए ओटीपी को दाईं तरफ दिए गए बॉक्स में भरक सब्मिट कर दें.
  • आपके सामने खुले नए पेज पर आधार सर्विस लिखा होगा. 
  • यहां अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें.

मोबाइल नंबर अपडेट पर क्लिक करें

इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा. यहां आपको नाम, आधार कार्ड, पता इन सबके ऑप्शन दिख रहे होंगे. यहां आपको जो भी बदलना है उस पर क्लिक कर दें. जैसे आपको मोबाइल नंबर अपडेट कराना है, या फिर फोन नंबर को आधार से लिंक करना है तो आप यहां डिटेल भरकर what do you want to update पर क्लिक करें इसके बाद आप मोबाइल नंबर सलेक्ट कर सब्मिट कर दें.

एंटर करें अपडेटेड नंबर
अब अगले पेज पर आपको कैप्चा फिल करना होगा. अपडेटेड मोबाइल नंबर एंटर करें. यहां अपने फोन नंबर पर ओटीपी भेजकर इस प्रक्रिया को पूरा करें साथ ही अपने मोबाइल नबंर पर आए ओटीपी को वेरिफाई कर दें. फिर सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करें.

बुक हो जाएगी आपकी Appointment
सब्मिट करने से पहले एक नोटिफिकेशन आपके पास आएगा. इसमें आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियों को दोबारा चेक कर लें. इसके बाद सब्मिट कर दें. फिर इसके बाद आप अपना अप्वाइंटमेंट बुक करा लें. ‘Book Appointment’ पर क्लिक कर आप ऐसा कर सकते हैं.

जाना होगा आधार केंद्र
अब आपको अगले स्टेप में आधार केंद्र जाना होगा. यहां आपसे फीस के रूप में 50 रुपये लिए जाएंगे. इसके बाद आपका नंबर अपडेट कर दिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top