MUST KNOW

त्योहारों के लिए कार-घर खरीदने के लिए ये बैंक दे रहे बंपर डिस्काउंट

नई दिल्ली: इस महीने से त्योहारों की शुरुआत हो रही है. 25 अक्टूबर को दशहरा और फिर 14 नवंबर को दिवाली पड़ेगी. त्योहारों में अक्सर लोग कार या घर खरीदना शुभ मानते हैं. अगर आप भी घर या कार लेने की सोच रहे हैं तो आपको अच्छी डील मिल सकती है. देश के दो सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक और HDFC बैंक ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रीटेल लोन में कई ऑफर्स का ऐलान किया है. HDFC बैंक ने फेस्टिव ट्रीट्स ‘Festive Treats’ 2.0 लॉन्च किया है, तो ICICI Bank ने फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर्स की घोषणा की है. क्या है इनके ऑफर्स में एक नजर डालते हैं.

पहले बात करते हैं ICICI बैंक के फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर्स की. इसमें साधारण चीजों से लेकर लग्जरी आइटम्स पर हजारों रुपये के डिस्काउंट्स और कैशबैक दिए जा रहे हैं. कुछ ऑफर आज से शुरू हैं तो कुछ त्योहारों के आस-पास शुरू होंगे. फेस्टिव बोनांजा में इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स, कपड़े, गहने, ऑटोमोबाइल, फर्नीचर वगैरह पर ढेरों ऑफर्स मिल रहे हैं.

ICICI बैंक के फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर्स 
1. 
होम लोन और दूसरे बैंकों से होम लोन ट्रांसफर पर आकर्षक ब्याज दरें 6.90 परसेंट से शुरू हैं. प्रोसेसिंग फीस की शुरुआत 3,000 रुपये है
2. कार लोन: 84 महीने की अवधि के लिए EMI 1554 रुपये प्रति लाख रुपये से शुरू. महिलाओं के लिए प्रोसेसिंग फीस फ्लैट 1999 

3. दो-पहिया लोन: 36 महीने की अवधि के लिए EMI 36 रुपये प्रति 1,000 रुपये से शुरू है. स्पेशल प्रोसेसिंग फीस 999 
4. पर्सनल लोन: ब्याज की आकर्षक दरें 10.50 परसेंट से शुरू, प्रोसेसिंग फीस फ्लैट 3,999 होगी

5. उपभोक्ता फाइनेंस लोन: प्रमुख ब्रांड्स के घरेलू उपकरणों, डिजिटल उत्पादों पर नो कॉस्ट EMI की सुविधा. 
6. ऑनलाइन शॉपिंग: Amazon, Flipkart, Paytm और Tata Cliq से शॉपिंग पर 10% डिस्काउंट 
7. इलेक्ट्रॉनिक शॉपिंग: Samsung, LG, Panasonic, Sony, Voltas, Toshiba, Godrej समेत कई और ब्रांड्स के सामान खरीदने पर 20 परसेंट तक कैशबैक ऑफर. 

अब बात करते हैं HDFC बैंक के ऑफर्स की. बैंक ने रीटेल ग्राहकों के साथ ही कारोबारी ग्राहकों के लिए भी ऑफर्स की घोषणा की है. इनमें लोन्स पर प्रोसेसिंग फीस में छूट, घटी हुई EMI, कैशबैक, गिफ्ट वाउचर्स सहित कई लाभ शामिल हैं.

HDFC बैंक का फेस्टिव ट्रीट्स 2.0 
1. 
ऑटो लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस ग्रोथ लोन्स पर प्रोसेसिंग फीस में 50 परसेंट छूट की पेशकश कर रहा है. 
2. दो-पहिया गाड़ियों के लोन पर शून्य प्रोसेसिंग फीस की पेशकश 
3. एक दुकानदार 22.5% तक कैशबैक का लाभ उठा सकता है और अपनी खरीदारी को  Samsung, LG, Panasonic, Sony जैसे बड़े ब्रांड्स पर नो एक्स्ट्रा कॉस्ट EMI में बदल सकता है
4. Apple के प्रोडक्ट्स पर ग्राहक 7,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top