MUST KNOW

PHOTOS: इन TV’s पर शानदार ऑफर, Flipkart पर मिल रहा 50% से ज्यादा का डिस्काउंट

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग बिलियन डेज सेल (The Big Billion Days) शुरू हो गई है. इस दौरान इलेक्ट्रोनिक्स आइटम पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स मिलने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, इस सेल में टीवी खरीदने पर 50 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट मिलने वाला है. यदि आप भी अपना पुराना टीवी बदलकर एक बड़ा 50 इंच साइज का टीवी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये सबसे अच्छा मौका है. हम आपके लिए बेस्ट टीवी की एक लिस्ट लेकर आए हैं. आइए जानते हैं आप कौन-कौन सा टीवी मॉडल इस सेल में खरीद सकते हैं…

Mi 4X

लिस्ट में पहला नाम शाओमी की Mi 4X टीवी का है. ये एक Ultra HD (4K) LED स्मार्ट एंड्राइड टीवी है. यानी आपको इस टीवी में नेटफ्लिक्स (Netflix), डिजनी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar), यूट्यूब (Youtube)  जैसे ऐप का सपोर्ट मिल जाएगा. इतना ही नहीं, इस टीवी में इनबिल्ट गूगल असिस्टेंट और क्रोम सेट की सुविधा भी दी गई है. वहीं अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमे आपको 3840 x 2160 Pixels रेट, 60Hz रिफ्रेश रेट और 20W साउंड आउटपुट मिलता है. इस टीवी की कीमत 31,999 रुपये है.

Kodak 4K Smart Android TV

लिस्ट में दूसरा नाम Kodak की टीवी का है. यह एक Ultra HD (4K) LED स्मार्ट एंड्राइड टीवी है, जो 5000 से ज्यादा ऐप और गेम के सपोर्ट के साथ आता है. इस टीवी में भी आपको नेटफ्लिक्स (Netflix), डिजनी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar), यूट्यूब (Youtube)  जैसे ऐप का सपोर्ट मिलता है. इस टीवी में इनबिल्ट गूगल असिस्टेंट और क्रोम सेट की सुविधा भी दी गई है. वहीं अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमे आपको 3840 x 2160 Pixels रेट, 60Hz रिफ्रेश रेट और 30W साउंड आउटपुट मिलता है. इस टीवी की कीमत 28,999 रुपये है.

Samsung 4K QLED Smart TV

सैमसंग की The Frame एक प्रीमियम रेंज है. इस स्क्रीन साइज में Samsung The Frame भी उपलब्ध है, हालांकि इसकी कीमत अच्छी खासी है्. यह एक Ultra HD (4K) QLED Smart TV है. सैमसंग का यह टीवी Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस टीवी में आपको अमेजन प्राइम (Amazon Prime), नेटफ्लिक्स (Netflix), डिजनी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar), यूट्यूब (Youtube)  जैसे ऐप का सपोर्ट मिल जाता है. अन्य स्पेक्स की बात करें तो इसमें 3840 x 2160 Pixels रेट, 60Hz रिफ्रेश रेट और 20W साउंड आउटपुट मिलता है. इस टीवी की कीमत 74,999 रुपये है.

Motorola Smart Android TV

Motorola की टीवी भी इस लिस्ट में शामिल है. यह एक Ultra HD (4K) LED स्मार्ट एंड्राइड टीवी है, जो वायरलेस गेमपैड के साथ आती है. यानी गेमिंग के शौकीन के लिए भी यह एक बेहतर विकल्प है.  इस टीवी में आपको अमेजन प्राइम (Amazon Prime), नेटफ्लिक्स (Netflix), डिजनी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar), यूट्यूब (Youtube)  जैसे ऐप का सपोर्ट मिल जाता है. अन्य स्पेक्स की बात करें तो इसमें 3840 x 2160 Pixels रेट, 60Hz रिफ्रेश रेट और 30W साउंड आउटपुट मिलता है. इनबिल्ट गूगल असिस्टेंट और क्रोम सेट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसकी कीमत 34,999 रुपये है.

Nokia Smart Android TV

इस स्क्रीन साइज और प्राइस रेंज में नोकिया का टीवी भी आता है. ये एक Ultra HD (4K) LED स्मार्ट एंड्राइड टीवी है. इस टीवी में आपको अमेजन प्राइम (Amazon Prime), नेटफ्लिक्स (Netflix), डिजनी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar), यूट्यूब (Youtube)  जैसे ऐप का सपोर्ट मिल जाता है. अन्य स्पेक्स की बात करें तो इसमें 3840 x 2160 Pixels रेट, 60Hz रिफ्रेश रेट और 48W का साउंड आउटपुट मिलता है. ये टीवी भी इनबिल्ट गूगल असिस्टेंट और क्रोम सेट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसकी कीमत 33,999 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top