MUST KNOW

Full list of Special Trains: आज से चलेंगी 392 स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें अपना रूट

Special Trains List: त्योहारी सीजन के दौरान टिकट की बढ़ती ​मांग को देखते हुए रेलवे ने मंगलवार से 392 नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. इससे लोगों को दशहरा, दिवाली पर घर जाने में आसानी से कन्फर्म टिकट उपलब्ध हो सकेगा. रेल मंत्रालय ने 13 अक्टूबर जानकारी दी थी कि त्योहारी सीजन में 196 जोड़ी यानी 392 विशेष ट्रेन को मंजूरी दी गई हैं. ये सभी विशेष ट्रेन 20 अक्टूबर से अगले महीने के अंत तक यानी 30 नवंबर तक पटरियों पर दौड़ेंगी. कोरोना महामारी के कारण मार्च से ही ट्रेनों का संचालन अभी तक सामान्य नहीं हो पाया है.

392 special train started from today ahead festive season
392 special train started from today ahead festive season
392 special train started from today ahead festive season
392 special train started from today ahead festive season

यात्रा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

  • यात्रा से करीब 90 मिनट पहले तक स्टेशन पहुंचना होगा.
  • स्टेशन पर सिर्फ कंफर्म्ड टिकट वाले शख्स को ही प्रवेश मिलेगा.
  • सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना जरूरी है.
  • प्लेटफॉर्म पर प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और उनके बैग-लगेज को सैनिटाइज किया जाएगा.
  • कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण होने पर यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी.
  • स्टेशन में प्रवेश और यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
  • फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन जरूरी होगा.
  • सफर में रेलवे चादर, कंबल और पर्दे नहीं उपलब्ध कराएगा.

त्योहारी सत्र के पहले ट्रेनों में बढ़ जाती है भीड़

ऐसा नहीं है कि इस बार ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है. फेस्टिव सीजन में हर साल भीड़ बढ़ जाती है. दशहरा, दिवाली और छठ के पहले बिहार और बंगाल जाने वाले यात्री गाड़ियों में लंबी वेटिंग हर साल हो जाती है. इसे देखते हुए रेलवे हर साल स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. इस बार दशहरा 25 अक्टूबर, दिवाली 14 नवंबर और छठ 20 नवंबर को है.

तीन दिन पहले फिर शुरू हुई देश की पहली प्राइवेट ट्रेन

इससे पहले रेलवे ने देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की सेवाएं 17 अक्टूबर से शुरू कर दी हैं. लखनऊ-नई दिल्ली (ट्रेन नंबर अप 82501/डाउन 82502) और अहमदाबाद से मुंबई (ट्रेन नंबर अप 82902/ डाउन 82901) तीन दिन पहले से ही पटरियों पर दौड़ रही हैं. तेजस एक्सप्रेस में डायनमिक प्राइसिंग होती है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में इसके टिकट पर डायनमिक प्राइसिंग नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top