GADGETS

iPhone 12 ने पहले दिन ही बना दिया रिकॉर्ड, एक दिन में आए जबर्दस्त ऑर्डर

नई दिल्ली: एप्पल (Apple) के नए iPhone 12 ने भी रिकॉर्ड बना दिया है. iPhone 12 ने प्री-ऑडर्स के पहले दिन बीते साल आईफोन 11 के प्री-ऑर्डर के पहले दिन के रिकार्ड तोड़ दिए हैं. टीएफ इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के मशहूर एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कू ने सोमवार को यह जानकारी दी.

कू के मुताबिक शुरुआती 24 घंटों में iPhone 12 के लिए 20 लाख प्री-ऑडर्स (Pre- order) आए जबकि बीते साल इसी अवधि में आईफोन 11 के लिए आठ लाख प्री-ऑडर्स आए थे. एक रिसर्च नोट में कू ने अनुमान लगाया कि एप्पल 90 लाख iPhone 12 बेच सकता है.

एप्पल ने बीते दिनों चार नए iPhone 12 मॉडल्स लॉन्च किए थे. ये सभी मॉडल्स 5जी कनेक्टिविटी(5G Connectivity) से लैस हैं. इससे पहले, ताइवानी कैरियर्स ने यह भविष्यवाणी की थी कि एप्पल का ताजातरीन iPhone 12 इसके आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस मॉडल्स से भी अधिक बिकेगा.

फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन ने एसेम्बली लाइन पर काम करने वाले वर्कर्स के लिए पहले से अधिक बोनस का ऐलान किया है, जिससे कि वे iPhone 12 के डिमांड को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक उत्पादन कर सकें. इसका कारण यह है कि iPhone 12 और iPhone 12 प्रो के लिए काफी प्री-ऑर्डर आए हैं.

साल 2014 में लॉन्च आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस अपने क्रमश: 4.7 और 5.5 इंच के स्क्रीन के कारण काफी लोकप्रिय रहे थे और एप्पल ने इन दो फोन्स के कुल 13.56 करोड़ यूनिट्स बेचे थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top