GADGETS

भारत में लॉन्च हुआ रोटेटिंग स्क्रीन वाला स्मार्टफोन LG Wing, इस फोन से होगी टक्कर

टेक्नोलॉजी की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. इसमें नए-नए तरीके के स्मार्टफोन देखने को मिल रहे हैं. मार्केट में फोल्डेबल फोन, रोल होने वाले फोन आ रहे हैं. वहीं इसी बीच साउथ कोरियन कंपनी एलजी ने स्क्रीन रोटेट होने वाला फोन LG Wing भारत में लॉन्च कर दिया है. इसका ड्यूल स्क्रीन डिजाइन इसकी खासियत है. इनमें से एक स्क्रीन 90 डिग्री क्लॉकवाइज रोटेट होती है, जिससे T-शेप डिजाइन बनता है. खास बात ये है कि आप दोनों स्क्रीन का यूज एक साथ कर सकते हैं.

कीमत
भारत में इस खास फोन की कीमत कंपनी ने 69,990 रुपये तय की है, जो इसके 128GB वेरियंट की प्राइस है. अभी फिलहाल इसका 256 GB वाला वेरिएंट यहां लॉन्च नहीं किया गया है. इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें ऑरोर ग्रे और इल्यूजन स्काई शामिल हैं. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 9 नवंबर से खरीद सकते हैं.

स्पेसिफिकेशंस
LG Wing एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें दो स्क्रीन दी गई हैं. जिसमें प्राइमरी स्क्रीन 6.8 इंच की है जो एक फुलएचडी+ P-OLED डिस्प्ले है. इसके अलावा फोन में 3.9 इंच का फुलएचडी+ G-OLED सेकंडरी डिस्प्ले दी गई है. फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

LG Wing Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट14th September 2020
भारत में लॉन्चNo
फॉर्म फैक्टरSwivel
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)169.50 x 74.50 x 10.90
वजन (ग्राम)260.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4000
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगNA
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सAurora Gray, Illusion Sky
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
डिस्पले
टाइप6.80
साइजNA
रेसॉल्यूशन1080×2460 pixels
प्रोटेक्शनGorilla Glass
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसरocta-core
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम8GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपYes
एक्सपेंडेबल स्टोरेज2000
कैमरा
रियर कैमरा64-megapixel (f/1.8, 0.8-micron) + 13-megapixel (f/1.9, 1.0-micron) + 12-megapixel (f/2.2, 1.4-micron)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा32-megapixel (f/1.9, 0.8-micron)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथ32-megapixel (f/1.9, 0.8-micron)
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes

कैमरा
अगर कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल के एक और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये गिंबल मोशन कैमरा फीचर से लैस है जो सेकंडरी स्क्रीन में दिए गए वर्चुअल जॉयस्टिक के जरिए कैमरा ऐंगल कंट्रोल करता है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो वायरलेस चार्जिंग भी सपॉर्ट करती है.

OnePlus 8 Pro से होगी टक्कर
LG Wing का मुकाबला OnePlus 8 Pro से माना जा रहा है. इसके 12GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है. इस फोन में 30T रैप चार्ज के साथ 4,510mAh की बैटरी लगी है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4GLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB पोर्ट टाइप-C जैसे फीचर्स दिए हैं.

OnePlus 8 Pro Full Specifications

जनरल
रिलीज डेटApril, 2020
भारत में लॉन्चJune, 2020
फॉर्म फैक्टरNA
बॉडी टाइपGlass
डायमेंशन्स (एमएम)165.3 x 74.4 x 8.5 mm
वजन (ग्राम)199 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)Li-Po 4510 mAh battery
रिमूवेबल बैटरीNon-removable
फास्ट चार्जिंगFast charging 30W, 50% in 23 min
वायरलेस चार्जिंगFast wireless charging 30W, 50% in 30 min
कलर्सGlacial Green, Ultramarine Blue, Onyx Black
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 800 / 850 / 900 / 1700(AWS) / 1800 / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
डिस्पले
टाइपFluid AMOLED
साइज6.78 inches
रेसॉल्यूशन1440 x 3168 pixels
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिमTwo
स्टैंड-बाईDual Stand by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, OxygenOS 10.0
प्रोसेसरOcta-core (1×2.84 GHz Kryo 585 & 3×2.42 GHz Kryo 585 & 4×1.8 GHz Kryo 585)
चिपसैटQualcomm SM8250 Snapdragon 865 (7 nm+)
जीपीयूAdreno 650
मैमोरी
रैम8GB, 12GB
इंटरनल स्टोरेज128GB, 256GB
कार्ड स्लॉट टाइपNo
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा48 MP
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशDual-LED flash
फ्रंट कैमरा16 MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, Auto HDR, gyro-EIS
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकNo
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct, DLNA, hotspot
ब्लूटूथ5.1, A2DP, LE, aptX HD
जीपीएसYes
रेडियोNo
यूएसबी3.1, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top