MUST KNOW

आरोग्य सेतु: ऐप से जुड़ी जानकारी में चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करेगा IT मंत्रालय

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना के अधिकार कानून के तहत आरोग्य सेतु ऐप के बारे में सूचना देने में चूक को गंभीरता से लिया है और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय सूचना के अधिकार कानून (RTI) के तहत सभी सूचना आवेदनकर्ता को देने और केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के निर्देशों के अनुपालन को लेकर प्रतिबद्ध है.

मंत्रालय ने चूक को गंभीरता से लिया

सीआईसी ने आरोग्य सेतु ऐप को लेकर गोलमोल जवाब देने को लेकर नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) की खिंचाई की थी और इसको लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने बुधवार को साफ किया कि एनआईसी ने उद्योग के प्रतिनिधियों और शिक्षविदों के साथ मिलकर पारदर्शी तरीके से आरोग्य सेतु ऐप विकसित किया. कोविड-19 महामारी को रोकने में मदद में ऐप की भूमिका को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

इस बीच सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने आरोग्य सेतु ऐप से जुड़ी सूचना देने में चूक को काफी गंभीरता से लिया है और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है. मंत्रालय ने एनआईसी और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (NeGD) को उनके संगठनों में आरटीआई सवालों के जवाब देने से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top