MUST KNOW

वैज्ञानिकों ने बनाया बेहद खास गुणों वाला मास्क, Coronavirus को करेगा निष्क्रिय

नई दिल्ली: वैज्ञानिकों ने एंटी वायरल (Anti Viral)  परत वाला एक ऐसा नया मास्क (Mask) डिजाइन किया है. यह बेहद खास मास्क कोरोना वायरस (Coronavirus) को निष्क्रिय कर देगा और इसे पहनने वाला व्यक्ति संक्रमण के प्रसार को कम करने में अहम भूमिका अदा कर सकेगा. अमेरिका में नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, मास्क के कपड़े में एंटी वायरल (Anti Viral) रसायन की परत होगी, जो मास्क के बावजूद सांस के जरिए बाहर निकली छोटी बूंदों को संक्रमण (Infection) मुक्त करेगी.

82 फीसदी तक संक्रमण मुक्त
प्रयोगशाला में वैज्ञानिकों ने सांस लेने-छोड़ने, छींक, खांसी के अनुकरणों के जरिए यह पाया कि ज्यादातर मास्क (Mask) में इस्तेमाल होने वाले नॉन-वोवेन (Non Woven) कपड़े (लचीले, एक या अधिक कपड़े की परत वाले कपड़े) इस तरह का मास्क बनाने के लिए सही हैं. यह अध्ययन जर्नल ‘मैटर’ में बृहस्पतिवार को प्रकाशित हुआ था. अध्ययन में पाया गया कि 19 फीसदी फाइबर घनत्व वाला एक लिंट फ्री वाइप (एक प्रकार की सफाई वाला कपड़ा) सांस के जरिए बाहर निकली बूंदों को 82 फीसदी तक संक्रमण मुक्त कर सकता है.

सांस लेने में कठिनाई नहीं
ऐसे कपड़े से सांस लेने में कठिनाई नहीं होती है और प्रयोग में यह भी सामने आया कि इस दौरान मास्क पर लगा रसायन भी नहीं हटा था. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शियाजिंग हुआंग ने बताया कि महामारी से लड़ने के लिए मास्क बेहद महत्वपूर्ण है. मास्क की डिजाइन पर काम कर रही टीम का लक्ष्य मास्क पहनने के बाद भी सांस के जरिए बाहर निकली बूंदों में मौजूद वायरस को तेजी से निष्क्रिय करना है.

इस संबंध में कई प्रयोगों के बाद अनुसंधनाकर्ताओं ने इसके लिए एंटीवायरल रसायन फॉस्फोरिक एसिड और कॉपर सॉल्ट (Copper Salt) का सहारा लिया. ये दोनों रसायन ऐसे हैं, जो वायरस के लिए प्रतिकूल माहौल तैयार करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top