GADGETS

दाम घटने के बाद सस्ते में मिल रहा Realme का ये फोन, मार्केट में इसे देता है चुनौती

फेस्टिव सीजन खत्म होने को है. ऐसे में कंपनियां ज्यादा से ज्यादा फोन बेचने के लिए कई तरह के ऑफर्स और प्राइस कट अपने फोन्स पर दे रही हैं. इसी बीच स्मार्टफोन कंपनी Realme ने भी अपने स्मार्टफोन Realme 6 के दाम एक बार फिर घटा दिए हैं. कंपनी ने रियलमी फेस्टिव डेज के तहत अब इस फोन पर करीब दो हजार रुपये कम किए हैं. फोन के 6 GB रैम के साथ आने वाले 64 GB व 8 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज की प्राइस कम की गई है.

ये है नई कीमत
इससे पहले भी Realme 6 के दाम कम किए गए थे. जिसके बाद फोन की कीमत 14,999 रुपये और 16,999 रुपये हो गई थी. वहीं अब एक फिर दाम घटने के बाद इसके बाद 6 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये और 8 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हो गई है. आप इस ऑफर का लाभ कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से फोन खरीदकर उठा सकते हैं. इसमें आपको कॉमेट वाइट और कॉमेट ब्लू कलर ऑप्शन मिलेंगे.

ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस
Realme 6 में 6.5 इंच अल्ट्रा स्मूथ फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. फोन मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर से लैस है. फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं. हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करता है. इस फोन में 64MP एआई क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4300mAh बैटरी दी गई है जो 30वाट फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है.

Poco M2 Pro से होगा मुकाबला
Realme 6 के इस फोन का मुकाबला Poco M2 Pro से है. इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिस पर सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. मिड रेंज सेगमेंट में आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां यही चिपसेट इस्तेमाल करने लगी हैं. इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top