MUST KNOW

WhatsApp चेंज करने जा रहा अपने इस फीचर का नाम, जानिए क्या होगा इसमें बदलाव

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp कई नए-नए फीचर्स लाकर अपने यूजर्स को बेहतरीन चैटिंग एक्सपीरिएंस दे रहा है. जहां कंपनी Disappearing Message, Advanced Wallpaper और Shopping Button जैसे फीचर्स पेश कर रहा है, वहीं अब अपने पुराने फीचर में भी थोड़ा चेंज करने जा रही है. खबरें हैं कि व्हाट्सऐप Vacation Mode फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर की मदद से नए मैसेज आने पर चैट Archive हो जाए.

नहीं आएगी नोटिफिकेशंस
WhatsApp के फीचर्स अपडेट पर नजर रखने वाले WABetaInfo की मानें तो व्हाट्सऐप अब Archived Chats को Read Later के नाम से लेकर आ रहा है. Read Later, Archived Chats का ही वर्जन है, लेकिन इसमें आर्काइव चैट में आने वाले नए मैसेज के लिए नोटिफिकेशन नहीं आएगी.

टॉप पर लिखा होगा Read Later
WABetaInfo के मुताबिक इस फीचर के बाद ये चैट्स की टॉप पर दिखाई देगा, जहां पर Read Later लिखा मिलेगा. ऐप में ये कैसा दिखाई देगा इसको लेकर फोटो भी सामने आई है. Read Later को ओपेन करने पर प्रेसेन्टेशन बैनर शो करेगा, जिसमें Read Later के बारे में बताया जाएगा. अभी ये फीचर डेलपमेंट स्टेज में है, और जल्द इसे रोलआउट किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top