MUST KNOW

ग्लैंड फार्मा IPO: अलॉट होने जा रहा है शेयर, आपको मिला या नहीं? 2 तरीकों से चेक करें स्टेटस

Gland Pharma IPO share allotment: ग्लैंड फार्मा आईपीओ के तहत शेयर का अलॉटमेंट आज यानी 17 नवंबर को होने जा रहा है. 20 नवंबर को शेयर बाजार में यह आईपीओ लिस्ट होगा. यह देश में किसी फार्मा कंपनी द्वारा लाया गया सबसे बड़ा आईपीओ है. इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है. फिलहाल इश्यू को कितना भी ज्यादा सब्सक्रिप्सन मिला हो, जरूरी नहीं कि हर दांव लगाने वाले को वह शेयर मिल ही जाए. अगर आपने इसके लिए आवेदन किया है तो यह जानना जरूरी है कि इसके लिए आपको शेयर अलॉट हुआ या नहीं. आप बेहद आसानी से यह चेक कर सकते हैं, जानते हैं इसका तरीका.

2.06 गुना हुआ था सब्सक्राइब

ग्लैंड फार्मा का 6500 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था. यह इश्यू 2.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था यानी इसके लिए 2.06 गुना बोलियां मिलीं. इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व पसेर्सन को 6.4 गुना बोलियां मिलीं. रिटेन निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन 24 फीसदी सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टसग् का हिस्सा 51 फीसदी सब्सक्राइब हुआ. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 1490-1500 रुपये प्रति शेयर की कीमत तय की थी.

विकल्प 1: BSE की वेबसाइट से

इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम डालना होगा, मसलन ग्लैंड फार्मा
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

विकल्प 2: रजिस्ट्रार के वेबसाइट पर

इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार Link Intime India है, जिसकी वेबसाइट पर जाना होगा.
वेबसाइट https://www.linkintime.co.in/IPO/public-issues.html है.
ड्रापडाउन में कंपनी का नाम ग्लैंड फार्मा टाइप करें
उसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें.

नोट: दोनों केस में अगर शेयर का अलॉटमेंट फाइनल हो जाता है तो आपको अपने स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी.

दवा कंपनी का सबसे बड़ा आईपीओ

ग्लैंड फार्मा के 6,500 करोड़ रुपये का आईपीओ किसी भी दवा कंपनी द्वारा लाया गया सबसे बड़ा आईपीओ है. इससे पहले एरिस लाइफसाइंसेज ने 2017 में आईपीओ से 1,741 करोड़ रुपये जुटाए थे. ग्लैंड फार्मा मूलरूप से फोसन सिंगापुर और शंघाई फोसन फार्मा द्वारा प्रमोटेड है. ग्लैंड फार्मा इंजेक्टेबल दवाएं बनाती है. यह कंपनी भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा समेत 60 देशों में अपने प्रोडक्ट बेचती है.

कंपनी की वित्तीय स्थिति

ग्लैंड फार्मा ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 2,772 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया जबकि उससे पिछले वित्त वर्ष यह राशि 2,129.7 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का मुनाफा 772.8 करोड़ रुपये रहा जबकि उससे पिछले वित्त वर्ष में यह 451.8 करोड़ रुपये था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top