MUST KNOW

ICICI बैंक ने शुरू की खास सुविधा, अब दुकानों पर बिना वॉलेट या कार्ड के खरीदारी कर सकेंगे ग्राहक

ICICI Bank Cardless EMI: अब ग्राहकों को किसी दुकान पर खरीदारी करने के लिए वॉलेट या कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. ICICI बैंक ने गुरुवार को मुख्य रिटेल स्टोर्स पर भुगतान के एक पूरी तरह से डिजिटल माध्यम को लॉन्च किया है. इस सुविधा का नाम कार्डलेस ईएमआई है. इसके लिए उन्हें वॉलेट या कार्ड रखने की भी जरूरत है. बैंक ने बयान में बताया कि उसके ग्राहक वॉलेट या कार्ड की जगह अपने मोबाइल फोन और पैन का इस्तेमाल करके दुकानों पर गैजेट, होम अप्लायंसेज आदि खरीद सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,पैन और ओटीपी (जो मोबाइल नंबर पर आएगा), उसे रिटेल आउटलेट पर PoS मशीन पर डालना होगा.

ICICI बैंक पहला बैंक है, जिसने रिटेल स्टोर्स पर पूरी तरह डिजिटल, कार्डलेस ईएमआई सुविधा को पेश किया है. इसका सुविधा का फायदा आप इस तरीके से ले सकते हैं:

ऐसे करें इस्तेमाल

  • रिटेल आउटलेट पर अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को चुनें.
  • रिटेल आउटलेट पर कार्डलेस ईएमआई ऑप्शन को चेक करना है.
  • विक्रेता जरूरी विकल्पों को चुनकर POS टर्मिनल पर प्रक्रिया को शुरू करेगा.
  • विक्रेता के साथ अपने मोबाइल नंबर को साझा करना होगा.
  • इसके बाद अपना पैन और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए वन टाइम पासवर्ड (OTP) को डालें.
  • इसके साथ प्रक्रिया खत्म होती है और ग्राहक अपने सामान को घर ले जा सकता है.
  • यह चेक करने के लिए, क्या आप कार्डलेस ईएमआई के लिए योग्य हैं, 5676766 पर CF को एसएमएस करें या iMobile ऐप पर ऑफर्स सेक्शन को चेक करें.

स्कीम के बेनेफिट्स

  • ग्राहक बड़े ब्रांड्स पर बिना कार्ड का इस्तेमाल करके नो कॉस्ट ईएमआई ले सकते हैं.
  • बैंक इस सुविधा के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगाता है.
  • प्रक्रिया पूरी तरह जिडिटल कॉन्टैक्टलेस और सुरक्षित है.
  • ग्राहकों को खरीदारी के लिए 10 हजार रुपये से 10 लाख तक की सीमा मिलती है.
  • ग्राहक अपने मुताबिक तीन से 15 महीने तक की अवधि में से चुन सकते हैं.

बैंक ने बयान में बताया कि उसने बड़े विक्रेता कॉमर्स प्लेटफॉर्म Pine Labs के साथ समझौता किया है, जिसकी मदद से देशभर के बड़े रिटेल आउटलेट पर यह सुविधा मिल सकेगी, जिसमें क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, माई जियो स्टोर्स और संगीता मोबाइल शामिल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top