MUST KNOW

Bank Holidays December 2020: बैंक जाने के पहले देख लें लिस्ट, दिसंबर में किन-किन तारीख को रहेगी बंदी

साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो रहा है. इस माह भी बैंकों मे कई छुट्टियां हैं, जिनमें से 3 रविवार की छु​ट्टी हैं.

कुछ छुट्टियां स्थानीय होने के कारण, स्थान विशेष पर ही उस दिन बैंक बंद रहेंगे.

​Bank Holidays List December 2020: साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो रहा है. इस माह भी बैंकों में कई छुट्टियां हैं, जिनमें से 3 छु​ट्टी रविवार की हैं. दिसंबर महीने में क्रिसमस का त्योहार भी आता है, जिसकी छुट्टी पूरे देश के बैंकों में रहती है. साल 2020 के दिसंबर महीने में अलग-अलग वजहों से बैंकों की 15 दिन की छुट्टी है, लेकिन हर जगह बैंक 15 दिन बंद नहीं रहने वाले. कुछ छुट्टियां स्थानीय होने के कारण, स्थान विशेष पर ही उस दिन बैंक बंद रहेंगे.

आइए जानते हैं कि किस तारीख को देश में कहां पर बैंक बंद रहने वाले हैं ताकि आप बैंक से जुड़े अपने काम छुट्टियों की लिस्ट देखकर पहले ही निपटा लें और परेशानी न उठानी पड़े. ये है दिसंबर 2020 बैंक हॉलिडे लिस्ट…

1 दिसंबर- ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के आम चुनाव (हैदराबाद)
3 दिसंबर- कनकदास जयंती/फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (बेंगलुरु, पणजी)
6 दिसंबर- रविवार (सभी जगह)
12 दिसंबर- ​महीने का दूसरा शनिवार (सभी जगह)
13 दिसंबर- रविवार (सभी जगह)
17 दिसंबर- लोसूंग/नामसूंग पर्व (गंगटोक)
18 दिसंबर- यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी/लोसूंग/नामसूंग (गंगटोक, शिलॉन्ग)
19 दिसंबर- गोवा लिबरेशन डे (पणजी)
20 दिसंबर- रविवार (सभी जगह)
24 दिसंबर- क्रिसमस फेस्टिवल (ऐजवाल, शिलॉन्ग)
25 दिसंबर- क्रिसमस (सभी जगह)
26 दिसंबर- महीने का चौथा शनिवार (सभी जगह)
27 दिसंबर- रविवार (सभी जगह)
30 दिसंबर- यू किआंग नांगबाह (शिलॉन्ग)
31 दिसंबर- ईयर्स ईव (ऐजवाल)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top