GADGETS

फ्लिपकार्ट की Big Saving Days सेल में Realme के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 4000 तक का डिस्काउंट

Realme X3 Super Zoom 12 GB रैम और 256 GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट पर चार हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस छूट के बाद इस फोन की कीमत 32,999 रुपये के बजाय 28,999 रुपये हो गई है.

Flipkart Big Saving Days sale offers up to 4000 discounts on Realme X3 SuperZoom and Realme X3

फ्लिपकार्ट पर चल रही Big Saving Days का आज आखिरी दिन है. ऐसे में आपके पास इसमें मिल रहे ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए ज्यादा समय नहीं रह गया है. फ्लिपकार्ट की इस सेल में रियलमी के प्रीमियम स्मार्टफोन Realme X3 और Realme X3 Super Zoom पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप भी ये फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके पास बढ़िया मौका है. रियलमी अपने इन दोनों हैंडसेट्स पर चार हजार तक की छूट दे रही है. आइए जानते हैं किस पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

मिल रहा इतना डिस्काउंट
Realme X3 Super Zoom 12 जीबी रैम और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट पर चार हजार रुपये की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 32,999 रुपये के बजाय 28,999 रुपये हो गई है. वहीं इस सेल में Realme X3 पर कुल तीन हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद इस फोन को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Realme X3 Super Zoom स्पेसिफिकेशंस
Realme X3 Super Zoom में 6.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें 90.5 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है. फोन पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट से लैस है. रियलमी के इस फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Realme X3 SuperZoom को पावर देने के लिए 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट करती है.

Realme X3 के फीचर्स
Realme X3 के फीचर्स लगभग Super Zoom की तरह ही हैं. हालांकि इसका कैमरा थोड़ा अलग है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसकी मदद से आप शानदार तस्वीरें कैद कर सकते हैं. हालांकि इसके रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप में पेरीस्कोप सेंसर नहीं दिया गया है.

Vivo V20 Pro 5G से है मुकाबला
Realme X3 SuperZoom का मुकाबला Vivo V20 Pro 5G से है. इस फोन में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड पैनल दिया गया है, जिसका रिजॉल्युशन 1080×2400 है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 5G मोबाइल प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसे 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. वीवो का ये फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करता है. इस फोन की कीमत 29,990 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top