NEWS

LPG Price Update: नए साल का स्वागत महंगाई से कीजिए, LPG के दाम बढ़े, जानिए क्या हैं ताजा रेट

LPG Price Update: नए साल की शुरुआत महंगाई के साथ हुई है. IOCL हर महीने LPG गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती है और नए रेट का ऐलान करती है. IOC ने बिना सब्सिडी वाले (Non-subsidised) 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसका इस्तेमाल रसोई घरों में होता है. लेकिन 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. 

1/4 14.2 किलो LPG सिलेंडर के नहीं बढ़े दाम

14.2 kg LPG price unchanged

IOC की वेबसाइट पर अभी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी का LPG सिलेंडर 694 रुपये का ही है. कोलकाता में इसका दाम 720.50 रुपये, मुंबई में 694 रुपये और चेन्नई में 710 रुपये है. इसके पहले दिसंबर में IOC ने LPG की कीमतों में दो बार इजाफा किया था, जिससे कीमतें 100 रुपये बढ़ गईं थीं. 3 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद 15 दिसंबर को भी 50 रुपये दाम बढ़ाए गए थे. दिसंबर में यह बढ़ोतरी बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू और 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है. 

2/4 19 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर महंगा

19 kg LPG price hiked

भले ही 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के दाम नहीं बढ़े लेकिन, 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतें बढ़ा दी गई हैं. IOC की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो के LPG सिलेंड का नया रेट 1349 रुपये हो गया है, जो कि पहले 1332 रुपये था. मतलब अब दिल्ली में इस सिलेंडर के लिए 17 रुपये रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. बाकी मेट्रो शहरों में देखें तो कोलकाता में इसका दाम 22.50 रुपये बढ़कर 1387.50 से 1410 रुपये हो गया है. मुंबई में यह 17 रुपये महंगा होकर 1280.50 से 1297.50 रुपये हो गया है. चेन्नई में इसकी कीमत 16.50 रुपये बढ़ी है और यह 1446.50 रुपये से 1463.50 रुपये का हो गया है.

3/4 सरकार देती है गैस सिलेंडर पर सब्सिडी 

govt gives subsidy

आपको पता होना चाहिए कि सरकार साल में 14.2 किलो वाले 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. इससे ज्यादा सिलेंडर आपको बाजार भाव पर खरीदना पड़ता है. गैस सिलेंडरों की कीमतें तेल कंपनियां हर महीने तय करती हैं. 

4/4 ऐसे चेक कर सकते हैं एलपीजी के दाम

how to check price LPG

रसोई गैस सिलिंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top