FINANCE

PNB ग्राहक अलर्ट! 1 फरवरी से इन ATM से नहीं निकाल सकेंगे पैसे….

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना है. PNB ने ग्राहकों को ATM के जरिए होने वाली धोखाधड़ी से बचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना है. PNB ने ग्राहकों को ATM के जरिए होने वाली धोखाधड़ी से बचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बैंक ने कहा है कि अगले माह यानी 1 फरवरी 2021 से PNB ग्राहक नॉन-EMV ATM से ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे. यह प्रतिबंध वित्तीय व गैर-वित्तीय (Non-Financial) दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर लागू होगा. यानी पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक नॉन-EMV ATM में जाकर न ही कैश निकाल सकेंगे और न ही बैलेंस चेक जैसे गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.

PNB ने ट्वीट कर कहा है कि बैंक अपने ग्राहकों को ATM के जरिए होने वाली धोखाधड़ी जैसे कार्ड क्लोनिंग से बचाने के लिए यह कदम उठा रहा है. RBI के निर्देश के बाद देश के सभी बैंक केवल मैगस्ट्राइप वाले डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन पहले ही प्रतिबंधित कर चुके हैं. उनकी जगह EMV चिप वाले कार्ड्स ने ले ली है, जो ज्यादा सुरक्षित हैं.

क्या हैं नॉन-EMV ATM

नॉन-EMV ATM वे मशीन हैं, जो डेबिट कार्ड को ट्रांजेक्शन पूरा होने तक होल्ड करके नहीं रखती हैं. इन मशीनों में कार्ड डालकर, उसके रीड होने के बाद ट्रांजेक्शन पूरा होने से पहले ही निकाला जा सकता है. ये मशीनें डेबिट कार्ड की मैगस्ट्राइप से डेटा रीड करती हैं. वहीं EMV ATM में डेटा डेबिट कार्ड पर लगी चिप से रीड होता है. ऐसी मशीनों में कार्ड डालने के बाद तब तक वापस नहीं निकाला जा सकता, जब तक ट्रांजेक्शन पूरा न हो जाए.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top