EDUCATION

SSC CHSL 2019: आज जारी होंगे एसएससी सीएचएसएल टियर -1 परीक्षा के मार्क्स, ssc.nic.in पर करें चेक

SSC CHSL 2019 Tier 1 exam marks: कर्मचारी चयन आयोग आज SSC CHSL 2019 टियर -1 परीक्षा का मार्क्स जारी करेगा. एसएससी सीएचएसएल टियर -1 परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स ssc.nic.in पर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं.

SSC Combined Higher Secondary Level 2019 Tier 1 exam marks and cut offकर्मचारी चयन आयोग आज यानी 20 जनवरी 2020 को किसी ही समय एसएससी सीएचएसएल टियर -1 परीक्षा के मार्क्स {SSC CHSL 2019 Tier 1 Exam Marks} का डिटेल्स जारी करेगा.  यह मार्क्स आयोग के आधिकारिक पोर्टल ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा. जो परीक्षार्थी SSC CHSL 2019 Tier 1 Exam में शामिल हुए थे. वे मार्क्स जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकेंगें.

आपको बतादें कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC CHSL 2019 की परीक्षा के नतीजे 15 जनवरी 2021 को जारी कर दिए थे. SSC CHSL Result 2019 Tier 1 की परीक्षा में कुल 44,856 कैंडिडेट्स सफल घोषित किए गए हैं. इन सफल कैंडिडेट्स को अब SSC CHSL 2019 की टियर -2 की परीक्षा में शामिल होना होगा. एसएससी सीएचएसएल टियर-2 की परीक्षा 14 फऱवरी 2021 को आयोजित की जाएगी.

SSC CHSL 2019 Tier 1 Exam Cut-off Marks: 

UR159.52448321*
SC136.10367566
ST127.32843557
OBC156.10212380
EWS149.98157074
ESM87.320363987
OH124.366608
HH81.0802575
VH123.7886535
Other PwD74.32943253
Total———–44856

SSC CHSL 2019 टियर -1 परीक्षा के रिजल्ट की नोटिस में कहा गया था कि टियर -1 के मार्क्स को 19 जनवरी 2021 को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. नोटिस के मुताबिक़ SSC CHSL 2019 टियर -1 की फाइनल आंसर की 21 जनवरी 2021 को ऑफिशियल पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि एसएससी सीएचएसएसल भर्ती परीक्षा टियर -1 का एग्जाम {SSC CHSL 2019 Tier 1 Exam} 17 मार्च से 19 मार्च 2020 और 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2020 के बीच आयोजित किया गया था. इस परीक्षा की आंसर की 6 नवंबर 2020  को जारी की गई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top